'अगर पाकिस्तान और नरक में से किसी एक चुनना हो, तो मैं नरक को चुनूंगा'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 18, 2025 17:22 IST2025-05-18T17:22:02+5:302025-05-18T17:22:02+5:30

जावेद अख्तर ने दर्शकों की तालियों के शोर के बीच कहा, "किसी दिन मैं आपको सोशल मीडिया मंच ट्विटर (अब ‘एक्स’) का अपना अकाउंट और व्हाट्सएप दिखाऊंगा। दोनों तरफ से मुझे गाली दी जाती है

'If I have to choose between Pakistan and hell, I will choose hell' says Javed Akhtar | 'अगर पाकिस्तान और नरक में से किसी एक चुनना हो, तो मैं नरक को चुनूंगा'

'अगर पाकिस्तान और नरक में से किसी एक चुनना हो, तो मैं नरक को चुनूंगा'

Highlightsअख्तर ने कहा है कि अगर कभी ऐसा वक्त आया, जब उन्हें पाकिस्तान और नरक में से किसी एक को चुनना पड़ा, तो वह नरक को चुनेंगेउन्होंने ने यह बात शनिवार रात को मुंबई में शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत की पुस्तक के विमोचन के अवसर पर कहीइस कार्यक्रम में अख्तर ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के कट्टरपंथी रोज उन्हें गालियां देते हैं

नई दिल्ली: प्रसिद्ध गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने कहा है कि अगर कभी ऐसा वक्त आया, जब उन्हें पाकिस्तान और नरक में से किसी एक को चुनना पड़ा, तो वह नरक को चुनेंगे। अख्तर (80) ने यह बात शनिवार रात को मुंबई में शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत की पुस्तक के विमोचन के अवसर पर कही। इस कार्यक्रम में अख्तर ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के कट्टरपंथी रोज उन्हें गालियां देते हैं। 

अख्तर ने दर्शकों की तालियों के शोर के बीच कहा, "किसी दिन मैं आपको सोशल मीडिया मंच ट्विटर (अब ‘एक्स’) का अपना अकाउंट और व्हाट्सएप दिखाऊंगा। दोनों तरफ से मुझे गाली दी जाती है। मैं कृतघ्न नहीं हूं, इसलिए मैं कहूंगा कि ऐसे लोग भी हैं जो मेरी बातों की सराहना करते हैं, मुझे प्रोत्साहित करते हैं। लेकिन यह सच है कि यहां और वहां दोनों जगह के कट्टरपंथी मुझे गाली देते हैं। यह सही है। अगर उनमें से कोई मुझे गाली देना बंद कर दे, तो यह मेरे लिए चिंता की बात होगी। 

उन्होंने कहा,"एक पक्ष कहता है 'तुम काफिर (नास्तिक) हो और नरक में जाओगे। दूसरा पक्ष कहता है, 'जिहादी, पाकिस्तान जाओ'। अगर पाकिस्तान और नरक के बीच चुनाव करना हो, तो मैं नरक में जाना पसंद करूंगा।" 

खबर पीटीआई भाषा

Web Title: 'If I have to choose between Pakistan and hell, I will choose hell' says Javed Akhtar

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे