बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर ही चर्चा का विषय बनी रहती हैं। दरअसल, फिल्म इंडस्ट्री की 'क्वीन' अपने बेबाक अंदाज के कारण सुर्खियां बटोरती हुई नजर आती हैं। ऐसे में कंगना एक बार फिर अपने बयान के करण सबकी नजरों में हैं। वैसे इन दिनों कंगना के चर्चे सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर भी हो रहे हैं।
कंगना रनौत ने ट्विटर पर लिखा, 'फिल्म इंडस्ट्री में सबसे पॉपुलर ड्रग कोकीन है जो कि लगभग हर हाउस पार्टी में यूज किया जाता है। ये बहुत ज्यादा महंगा होता है। शुरुआत में ये आपको फ्री में दिया जाता है। आपके गिलास में मिलाकर जाता है और वो भी आपकी बिना जानकारी के। अगर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जांच करे तो सिनेमा के कई ए लिस्टर सलाखों के पीछे होंगे।'
कंगना ने एक और ट्वीट कर लिखा, 'मैं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मदद करना चाहती हूं लेकिन मुझे केंद्रीय सरकार से सुरक्षा की जरूरत है। मैंने सिर्फ अपना करियर ही नहीं बल्कि मेरी जिंदगी भी दांव पर लगी हुआ है। यह स्पष्ट है कि सुशांत कुछ गंदे सीक्रेट्स जानता था इसीलिए उसे मार दिया गया।'
अब कंगना के इस बेबाक बयानों के बाद सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने उनको सपोर्ट किया है। श्वेता सिंह कीर्ति ने कंगना को सुरक्षा देने की मांग की है। श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट पर लिखा, 'पीएमओ इंडिया और नरेंद्र मोदी से रिक्वेस्ट करती हूं कि कंगना रनौत को सुरक्षा प्रदान करें। ताकि वो नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मदद कर सकें।'
सुशांत मामले में ड्रग एंगल सामने आया है, जिसके बाद कंगना ने ट्वीट किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'अगर नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बॉलीवुड में आ गया तो कई ए लिस्टर जेल में पहुंच जाएंगे। अगर ब्लड टेस्ट हुआ तो कई बड़े खुलासे होंगे। उम्मीद करती हूं कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत बॉलीवुड के इस गटर को भी साफ किया जाए।' बता दें, ये पहला मौका नहीं है जब कंगना रनौत ने अपने बेबाक अंदाज से सबको चौंका दिया हो।