बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बड़ा फैसला सुनाया। ऐसे में अब इस केस की जांच सीबीआई करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में इस बात पर मुहर लगा दी है कि एक्टर के सुसाइड केस की जांच सीबीआई (Central Bureau of Investigation)ही करेगी। सुशांत का परिवार और फैंस एक लंबे समय से सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। वहीं रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी थी कि केस की जांच मुंबई में ही की जाए। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में दर्ज हुई FIR को सही बताया है।
वहीं, दूसरी तरफ इस केस के बाद अब बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर (Kailash Kher)ने ट्विटर पर मांग की है कि पालघर में हुई संतों की निर्मम हत्या मामले (Palghar Mob Lynching Case) की भी सीबीआई द्वारा जांच की जानी चाहिए। फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री के एक ट्वीट पर जवाब देते हुए कैलाश खेर ने ये बात कही है।
कैलाश खेर ने ट्विटर पर ##CBIForSaints लिखकर पालघर मॉब लिंचिंग केस में सीबीआई (CBI) द्वारा जांच की बात कही है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "साहब अब शिव का तांडव प्रारम्भ हुआ है, #RepublicForSushant पालघर में संतों की निर्मम जघन्य हत्या की भी #CBIForSSR की तरह #CBIForSaints Next।
जानें पालघर मॉब लिंचिंग घटना के बारे में
पालघर मॉब लिंचिंग की घटना 16 अप्रैल की रात की है, जब दो साधू तथा उनका चालक किसी परिचित के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कार से मुंबई से गुजरात के सूरत जा रहे थे। उनके वाहन को पालघर जिले के एक गांव के पास रोक लिया गया, जहां भीड़ ने बच्चा चोरी करने के संदेह में तीनों को कार से बाहर निकाला और उनकी लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
मृतकों की पहचान चिकने महाराज कल्पवृक्षगिरी (70), सुशीलगिरी महाराज (35) और चालक निलेश तेलगड़े (30) के रूप में की गई। महाराष्ट्र सरकार ने घटना की उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दिए और ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में सोमवार को पालघर के दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।