नेहा धूपिया हाल ही में एक बच्चे की मां बनी हैं। ऐसे में नेहा का कहना है कि फिल्मों में वापसी में उन्हें समय लग सकता है क्योंकि उन्हें नहीं पता कि कोई किरदार निभाने के लिए उन्हें कैसे तैयारी करनी होगी।
लेकिन इसकी तैयारी की रफ्तार धीमी नहीं होगी। नेहा और उनके पति अंगद बेदी ने पिछले महीने अपनी पहली संतान मेहर का स्वागत किया थाा।
नेहा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मुझे अपने आप को एक निश्चिम किरदार में ढालना होगा, इसमें मुझे थोड़ी देर लग सकती है। मुझे नहीं पता कि शारीरिक तौर पर किरदार को क्या चाहिए होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं ‘रोडिज’ के दौरान गर्भवती थी और मां बनने के बाद उसके आने वाले सीजन मैं भी नजर आऊंगी। लेकिन ‘तुम्हारी सुलु’ जैसा किरदार करने के लिए मुझे शारीरिक रूप से अपना 100 प्रतिशत देना होगा। लेकिन मैं रफ्तार धीमी नहीं करूंगी, मैं एक मां बनना चाहती हूं...मंच पर प्रस्तुति देना चाहती हूं..सब कुछ करना चाहती हूं।’’