नई दिल्ली, 17 मई: बॉलीवुड के फेमस एक्टर इरफान खान इन दिनों गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। उन्हें न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर है। जिसके इलाज के लिए वह लंदन में इन दिनों हैं। इरफान खान ने अपनी इस बीमारी के बारे में खुद ही ट्विटर पर खुलासा किया था।
इरफान खान ने दो महीने पहले 5 मार्च को ट्विटर के जरिए अपनी गंभीर बीमारी के बारे में सभी को जानकारी दी थी। उन्होंने एक लेटर लिखकर यह बताया था कि मैं एक गंभीर बीमारी से जूझ रहा हूं। अब दो महीने के बाद इरफान खान ने एक और ट्वीट किया है, इस ट्वीट में इरफान खान ने अपनी बीमारी के बारे में तो नहीं बताया है लेकिन यह एक भावुक ट्वीट जरूर है।
काला हिरण शिकार: सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- क्या लगा था हमेशा के लिए अंदर जाने वाला हूं?
इरफान ने ट्वीट किया, 'शुरुआत की मासूमियत का अनुभव खरीदा नहीं जा सकता। फिल्म 'कांरवा' से जुड़ने के लिए दिलकर और मिथिला को धन्यवाद। दो कारवां... एक मैं और मेरी फिल्म'। फिल्म 10 अगस्त को रिलीज होगी। यह एक कॉमेडी फिल्म है।
इरफान खान की बीमारी को लेकर पहले सोशल मीडिया पर यह अफवाह उड़ी थी कि उन्हें ब्रेन कैंसर है। जिसको इरफान खान ने खारिज करते हुए लिखा था कि न्यूरो का मतलब हमेशा ब्रेन नहीं होता है। आप चाहे तो गूगल भी कर सकते हैं।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें