काला हिरण शिकार: सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- क्या लगा था हमेशा के लिए अंदर जाने वाला हूं?

By पल्लवी कुमारी | Published: May 16, 2018 09:58 AM2018-05-16T09:58:17+5:302018-05-16T09:58:17+5:30

सलमान खान को  काला हिरण शिकार मामले में 5 अप्रैल को जोधपुर कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई थी। सलमान खान ने दो दिन तकरीबन 50 घंटे जोधपुर सेंट्रल जेल में बिताई थी।

Salman khan first time speak about black buck case on race 3 trailer launch event | काला हिरण शिकार: सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- क्या लगा था हमेशा के लिए अंदर जाने वाला हूं?

काला हिरण शिकार: सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- क्या लगा था हमेशा के लिए अंदर जाने वाला हूं?

मुंबई, 16 मई: सलमान खान की अपकमिंग फिल्म रेस-3 का 15 मई शाम को ट्रेलर रिलीज किया गया। इस मौके पर प्रेस से बातचीत के दौरान सलमान खान ने पहली बार काला हिरण शिकार मामले पर बोला। एक रिपोर्टर ने सलमान खान से पूछा कि जब आप जेल में थे, तो आप अपने ऊपर लगे इतने करोड़ रुपए को लेकर परेशान थे...?

इस सवाल के जवाब में सलमान खान ने कहा, आपको क्या लगा था, मैं हमेशा के लिए अंदर जाने वाला हूं। रिपोर्टर ने कहा, नहीं तो बदले में सलमान ने जवाब दिया- धन्यवाद, क्योंकि मैं जब जोधपुर जेल में था करोड़ो रुपए को लेकर बहुत ज्यादा परेशान था। फिल्म रेस-3 150 करोड़ के बजट से बन रही है। इस फिल्म में सलमान लीड रोल में हैं। इसके अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडिस, डेजी शाह, साकिब सलीम और फ्रेडी दारूवाला की भी अहम भूमिका है। 

सोनल चौहान बर्थडे: जब सोनल के अनजाने आशिक़ ने उनके जन्मदिन पर भेजे थे 8000 लाल गुलाब

गौरतलब है कि सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में 5 अप्रैल को जोधपुर कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई थी। सलमान खान ने दो दिन तकरीबन 50 घंटे जोधपुर सेंट्रल जेल में बिताई थी। काला हिरण शिकार मामले में सुपरस्टार सलमान खान को  7 अप्रैल को जमानत मिली थी।

क्या था काला हिरण शिकार मामला

साल 1998 के अक्टूबर में जोधपुर में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग हो रही थी। आरोप के मुताबिक शूटिंग के दौरान सलमान अपने साथी कलाकारों के साथ जोधपुर में शिकार खेलने गए। जहां साथी कलाकारों के उकसाने के बाद सलमान ने चिंकारा और काले हिरणों का शिकार किया। सलमान पर आरोप यह भी है कि जिन हथियारों से शिकार किया गया उसका लाइसेंस पहले ही खत्म हो चुका था। विश्नोई समाज के लोगों के विरोध के बाद 15 अक्टूबर 1998 को सलमान खान और उनके साथी कलाकारों के खिलाफ वन विभाग ने जोधपुर में चार केस दर्ज कराए। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: Salman khan first time speak about black buck case on race 3 trailer launch event

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे