साल 2003 में आई हिट कॉमेडी फिल्म 'हंगामा' के दूसरे भाग का नया पोस्टर रिलीज किया गया है। 'हंगामा 2' के पोस्टर में मीजान जाफरी, प्रनीता सुभाष, परेश रावल और शिल्पा शेट्टी एक कॉफी टेबल पर एक-दूसरे को देखते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान प्रनीता सुभाष और शिल्पा शेट्टी मीजान जाफरी को प्यार भरी नजरों से देख रही हैं। जबकि परेश रावल टेबल के नीचे छिपकर बैठे हैं।
फिल्म 'हंगामा 2' को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। मीजान जाफरी और प्रनीता सुभाष की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। ऐसे में यह जोड़ी लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहती है या नहीं ये तो फिल्म रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा। 'हंगामा 2' 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है। वहीं साउथ एक्ट्रेस प्रणीता इसके अलावा अजय देवगन के साथ 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में भी नजर आएंगी। वह अजय की पत्नी के किरदार में होंगी।
कुछ दिन पहले 'हंगामा 2' को लेकर प्रणीता ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, ''असीमित कन्फ्यूजन के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि प्रियदर्शन और रतन जैन सभी के पसंदीदा कॉमेडी फिल्म 'हैशटैगहंगामा2' के रीबूट के साथ फिर से आ रहे हैं। फिल्म हंगामा की बात करें तो इस फिल्म को फैंस ने खासा पसंग किया था। इस फिल्म में रिमी सेन, अक्षय खन्ना, आफताब शिवदसानी और परेश रावल मुख्य किरदार में नजर आए थे।