अक्षय कुमार अपनी एक्टिंग से फैंस को दीवाना करते रहते हैं। अक्षय एक से एक नायाब फिल्में फैंस के सामने पेश करते हैं। फैंस काफी समय से हाउसफुल 4 का इंतजार कर रहे थे। ये इंजतार अब खत्म होने वाला है। फिल्म को पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।साथ ही बता दिया गया है कि ट्रेलर किस दिन रिलीज होगा।
जारी किए पोस्टर में अक्षय अलग लुक में नजर आ रहे हैं।एक पोस्टर में अक्षय गुस्से में नजर आ रहे हैं और धनुष में निशाना साध रहे हैं। वहीं दूसरे पोस्टर में आगे खड़े अक्षय के मुंह पर हाथ रखे नजर आ रहे हैं। यानि फिल्म में अक्षय डबल रोल में नजर आने वाले हैं।
फॉक्स स्टार इंडिया ने पोस्टर रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा- कहानी की थी बाला ने 1419 में, मगर खत्म हैरी करेगा 2019 में। इस पागलपन के लिए तैयार हैं, हाउसफुल 4 का ट्रेलर 27 सितंबर को रिलीज होगा।