लाइव न्यूज़ :

Birthday Special: जीनत अमान के इश्क में डूबे थे देवानंद इस एक्टर के कारण टूटा था दिल, पढ़ें एक्ट्रेस के जीवन के दिलचस्प किस्से

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 19, 2019 08:19 IST

Bollywood Veteran Actress Zeenat Aman Birth Anniversary: 1970 और 1980 के दशक की ग्लैमरस और सेक्सी एक्ट्रेस जीनत अमान का आज (19 नवंबर) का जन्मदिन है।

Open in App

1970 और 1980 के दशक की ग्लैमरस और सेक्सी एक्ट्रेस जीनत अमान का आज (19 नवंबर) का जन्मदिन है। जीनत ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। जीनत अमान का जन्म 19 नवंबर 1951 को मुंबई में हुआ था। जीनत का नाता फिल्मी दुनिया से ही था दरअसल उनके पिता अमानुल्लाह फिल्म इंडस्ट्री में स्क्रिप्ट राइटर के रूप में काम किया करते थे। उन्होंने'मुगल-ए-आजम' और 'पाकीजा' जैसी फिल्मों में भी सह लेखक के तौर पर कहानी लिखी थी ऐसे में जीनत के लिए सिनेमा में आना मुश्किल नहीं रहा। आइए जानते हैं उनके जन्मदिन पर कुछ खास और दिलचस्प बातें-

सफर की शुरुआत

उनकी पहली फिल्म 1971 में आई 'हलचल' थी। फिल्म में उनको कोई अहम रोल ना होने के कारण फिल्म से उनको खास सफलता भी हाथ नहीं लगी। इसके बाद वह किशोर कुमार के साथ फिल्म 'हंगामा' में नजर आईं लेकिन यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई। इसके बाद उन्होंने फैसला लिया कि अब वह बॉलवुड को अलविदा कह देंगी। लेकिन इसी बीच उन्हें 'हरे रामा हरे कृष्णा' में देवआनंद की बहन का रोल निभाने का मौका मिला जिसने उनके जीवन और करियर दोनों को हमेशा के लिए बदल और फैंस के बीच बसा दिया। 

एक से अफेयर तो एक का टूटा दिल  

 जीनत अमान अपने अफेयर के कारण खूब जानी जाती रही हैं। कहते हैं एक टाइम पर राज कपूर के इश्क में भी वह गिरफ्तार हो गई हैं। ये वो वक्त था जब देवानंद का दिल भी जीनत पर आया था। कहते हैं देव साहब को इस बात से फर्क नहीं पड़ रहा था कि राज कपूर के साथ जीनत लिंकअप में हैं। इसी बीच ‌इसका जिक्र खुद देव साहब ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'रोमांसिंग विद लाइफ' में किया था।एक बार जीनत को प्रपोज करने के लिए देव साहब ने एक छोटी सी पार्टी रखी। इस पार्टी में देव साहब ने अपने करीबी दोस्तों और जीनत को बुलाया। लेकिन पार्टी के दौरान देव साहब ने देखा कि राज कपूर नशे की हालत में जीनत के पास गए और उन्हें अपनी बाहों में भर लिया। जीनत ने भी राज कपूर को गले लगा लिया। इसके बाद उन्होंने हमेशा के लिए जीनत से खुद को दूर कर लिया था।

 शादी व तलाक 

निजी जिंदगी में जीनत ने प्यार को लेकर काफी दर्द सहा। साल 1985 में उन्होंने मजहर खान से शादी की था। उनके दो बच्चे भी हुए। लेकिन शादी और बच्चों के बाद मजहर और जीनत के संबंध भी ज्यादा अच्छे नहीं थे। दोनों के आपसी संबंध इतने खराब हो गए थे कि उन्होंने जीनत के साथ काफी मारपीट किया करते थे, जिससे परेशान होकर जीनत ने मजहर से तलाक ले लिया। मजहर खान की सितंबर 1998 में मौत हो चुकी है।

फिल्म से विवाद

सत्यम शिवम सुन्दरम जीनत के करियर की ऐसी फिल्म मानी जाती है जो सबसे ज्यादा बोल्ड थी, फिल्म में जले चेहरे के साथ वह एक दम बोल्ड अवतार में नजर आई थीं। फिल्म बोल्ड ड्रेस और फिल्म के बोल्ड लव किसिंग सीन्स की वजह से यह फिल्म कुछ समय के लिए बैन भी की गई।  इतना ही नहीं शम्मी कपूर द्वारा डायरेक्टेड फिल्म 'मनोरंजन' भी काफी विवादों में रही थी। इस फिल्म में जीनत ने एक प्रोस्टीट्यूट का किरदार निभाया था।

जीनत अमान के जीवन की उपलब्धियां

शुरुआती दौर में जीनत ने अपने करियर में पत्रकार के तौर पर शुरुआत की। हालाकिं बाद में जाकर उनका ध्यान मॉडलिंग की ओर फिर एक्टिंग आकर्षित हुआ। जिसके बाद उन्होंने अपना रुख उस तरह ही मोड़ लिया। मॉडलिंग के दिनों में जीनत ने मिस इंडिया कॉन्‍टेस्‍ट में हिस्सा लिया था, जहां वह सेकंड रनरअप रहीं थीं। इसके बाद उन्होंने मिस एशिया पैसिफिक में हिस्सा लिया जहां उन्होंने यह ताज अपने नाम दर्ज कराया। मॉडलिंग में अपना करियर बनाते हुए जीनत एक्टिंग की तरफ अपनी किस्मत आजमाने निकली। हालांकि यहां इन्हें शुरूआत में कामयाबी हाथ नहीं लगी। जिसके बाद इन्होने यह इंडस्‍ट्री को छोड़ने का फैसला कर लिया था। लेकिन तभी इन्हें देव आनंद की फिल्‍म 'हरे रामा हरे कृष्‍णा' मिली। जिसके बाद से  जीनत की किस्मत खुल गई। इस फिल्म के लिए जीनत को फिल्‍मफेयर बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्‍ट्रेस का अवार्ड भी मिला था। इसके बाद से उन्हें एक के बाद एक कई हिट फिल्मे मिली। जीनत की जानीमानी फ़िल्में हैं- सत्यम शिवम सुन्दरम, लावारिस, अलीबाबा और चालीस चोर, डॉन, यादों की बारात आदि।

टॅग्स :ज़ीनत अमानबर्थडे स्पेशल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndira Gandhi Birth Anniversary 2025: आज है देश की पहली महिला प्रधानमंत्री का जन्मदिन, जानें 19 नवंबर की तारीख भारतीय इतिहास में क्यों खास?

बॉलीवुड चुस्कीShahrukh Khan Birthday: आज हैं शाहरुख खान का बर्थडे, टीवी से शुरु किया करियर और बन गए बॉलीवुड के बादशाह, जानिए

बॉलीवुड चुस्कीShah Rukh Khan’s 60th Birthday: आज 2 नवंबर को 60 साल के हुए शाहरुख खान, फिल्म दीवाना से बॉलीवुड में कदम रखा था...

बॉलीवुड चुस्की73 की उम्र में भी बेहद फिट हैं जीनत अमान, इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया फिटनेस सीक्रेट!

भारत'उनका जीवन याद दिलाता है विनम्रता और कड़ी मेहनत...', पीएम मोदी ने ‘मिसाइल मैन’ को किया याद

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया