मौजूदा समय में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारत दौरे पर हैं। इस दौरे पर वह अपनी पत्नी मेलानिया ट्रम्प और बेटी इवांका के साथ आए हैं। गुजरात के अहमदाबाद के नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम में प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी के साथ ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया, इसके बाद वह वहां से आगरा के लिए निकल गए। डोनाल्ड ट्रम्प की तैयारियों के दौरान उनका खाने का मेन्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बॉलीवुड डायरेक्टर हंसल मेहता ने मेन्यू को लेकर एक ट्वीट कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। फ्यूजन (मतलब बिना आलू वाले) समोसे की बात करते हुए उन्होंने लिखा, ''स्नैक काउंटर मेन्यू, आइटम नंबर 2 आंतरिक कूटनीति में एक नई गिरावट है। यह भारत की छवि को आंतरिक स्तर पर खराब कर देगा ।' सोशल मीडिया पर हंसल मेहता का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।
ट्रंप के पहले भारत दौरे के मद्देनजर अहमदाबाद, आगरा और दिल्ली में सुरक्षा चाक-चौबंद बढ़ाई गई है। ट्रंप की इस यात्रा के दौरान उनके साथ उनकी बेटी इवांका, दामाद जेरेड कुशनर समेत कई अमेरिकी अधिकारी 24-25 फरवरी को मौजूद होंगे।
जिलाधिकारी के अनुसार ट्रंप सोमवार को शाम सवा पांच बजे ताजमहल परिसर में पहुंचेंगे। आगरा में ट्रंप परिवार सूर्यास्त से पहले का एक घंटे का समय व्यतीत करेगा। इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे। अधिकारियों ने बताया कि कई स्तरों पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है।