बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एक के बाद एक हिट फिल्म फैंस के सामने पेश कर रहे हैं। वह 2019 के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर भी बन गए हैं। जब जल्द वह फिल्म गुड न्यूज में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के प्रमोशन में इन दिनों वह बिजी भी चल रहे हैं। हाल ही में फिल्म का एक डायलॉग प्रोमो रिलीज किया गया है जिस पर अक्षय ट्रोल हो रहे हैं।
फिल्म गुड न्यूज में उनके साथ करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी ने काम किया है। इस फिल्म के ट्रेलर को फैंस ने जमकर पसंद किया था।लेकिन अब ट्विटर पर फिल्म के डायलॉग को लेकर विवाद छिड़ गया है। जिसके बाद लोग अक्षय कुमार को ट्रोल कर रहे हैं।
ट्विटर पर यूजर्स ने गुड न्यूज के दूसरे ट्रेलर में अक्षय कुमार पर भगवान राम का अपमान करने का आरोप लगाया है।दरअसल, ट्रेलर में दिखाया कि एक शख्स कहता है, मेरे बच्चे का नाम होला राम है क्योंकि, यह होली के दिन पैदा हुआ था।’ इसपर अक्षय ने कहा, ‘अच्छा हुआ लोहड़ी के दिन पैदा नहीं हुआ।
इसमें एक डबल मीनिंग जोक सुनने को मिलता है, जिसे सुनकर कुछ लोग नाराज हो गए हैं। इसके बाद फैंस ने अक्षय कुमार की क्लास लगा दी है।अक्षय को ट्रोल किए जाने के बाद बाद ट्विटर पर #AKSHAYABUSESLORDRAMA ट्रेंड करने लगा ।