लाइव न्यूज़ :

बर्थडे स्पेशल: जब गीता दत्त ने बताए ख़ुद के गाए 10 फेवरेट गाने, दी थी पसंद करने की ये वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 23, 2018 07:41 IST

गीता दत्त ने इन गीतों का चयन करते हुआ कहा था, "मेरे ख़्याल से गीत में सरल भाषा में मानवीय भावनाओं की अभिव्यक्ति होनी चाहिए। ट्यून ऐसी होनी चाहिए कि गायक गीत के बोल में छिपे अर्थ के साथ पूरा इंसाफ कर सके। मेरे विचार में मैंने जो गाने चुने हैं वो हर समय में हर जगह के लोगों को पसंद आएंगे।"

Open in App

गीता दत्त की ज़िंदगी एक ऐसी कहानी है जिसकी शुरुआत जितनी हसीन थी, उसका अंत उतना ही दर्दनाक हुआ। गीता दत्ता का जन्म 23 नवंबर 1930 को पूर्वी बंगाल (वर्तमान बांग्लादेश) में हुआ था। गीता की उम्र करीब 12 साल थी, उनके पिता मुंबई (तब बॉम्बे) आकर बस गये थे। यहीं गीता को संगीतकार हनुमान प्रसाद की निगहबानी में गायिकी सीखने का मौका मिला। फ़िल्मों में प्लेबैक सिंगर के तौर पर उन्हें पहला ब्रेक भी हनुमान प्रसाद ने भक्त प्रह्लाद फिल्म से दिया।

बाज़ी, चौदहवीं का चांद, काग़ज़ के फूल, प्यासा, साहब, बीबी और ग़ुलाम जैसी फिल्मों से गीता दत्त ने बॉलीवुड के अग्रणी गायकों में अपनी जगह बना ली। गीता ने निर्माता-निर्देशक-अभिनेता गुरु दत्त से शादी की। उनके वैवाहिक जीवन का दुखद अंत हुआ। गुरु दत्त की असामयिक मृत्यु के बाद गीता दत्त को शराब की लत लग गयी और महज 42 साल की उम्र में 20 जुलाई 1972 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

गीता दत्त के गीतों में फेवरेट की लिस्ट बनाना काफी मुश्किल है। उन्होंने अपने ढाई दशक लम्बे करियर में 1200 से अधिक हिंदी गीत गाये हैं।  लेकिन साल 1957 में एक इंटरव्यू में गीता दत्त ने ख़ुद अपने आवाज़ में गाये 10 फेवरेट गानों की लिस्ट बतायी थी। नीचे पेश है गीता दत्त के गाये उनके 10 सबसे पसंदीदा गीत-

गीता दत्त ने उस इंटरव्यू में कहा था, "लोगों की एक मान्यता है कि लोकप्रिय गाने सबसे अच्छे नहीं होते। मैं इससे सहमत नहीं। अगर कोई गीत लोगों को पसंद आता है तो इसका मतलब है कि वो संगीत, लेखन और गायन हर विधा में पूरी तरह मुकम्मल है। ऐसे में मैं अपने 10 बेस्ट गीतों की लिस्ट बनाऊँ या 10 सबसे लोकप्रिय गानों  की? मेरे ख़्याल से इसके बीच बहुत महीन रेखा है। जो गीत लोगों को पसंद आये और जो गाने मुझे पसंद हैं वो एक ही हैं।"

1- मत जा मत जा जोगी (जोगन-1950)

2- मेरा सुंदर सपना बीत गया ( दो भाई-1947)

3- ना ये चांद होगा (शर्त-1954)

4- तदबीर से बिगड़ी हुई तक़दीर (बाज़ी-1951)

5- ये लो मैं हारी पिया (आर पार- 1954)

6- ख़्यालों में किसके (बावरे नैन-1950) (मुकेश के साथ युगल गीत)

7- आज सजन मोहे अंग लगा लो (प्यासा-1957)

8- जाने क्या तूने कही (प्यासा-1957)

9- ऐ दिल मुझे बता दे (भाई भाई- 1956)

10- हाय ये दुनिया कौन सी (सैलाब-1956)

गीता दत्त ने इन गीतों का चयन करते हुआ कहा था, "मेरे ख़्याल से गीत में सरल भाषा में मानवीय भावनाओं की अभिव्यक्ति होनी चाहिए। ट्यून ऐसी होनी चाहिए कि गायक गीत के बोल में छिपे अर्थ के साथ पूरा इंसाफ कर सके। मेरे विचार में मैंने जो गाने चुने हैं वो हर समय में हर जगह के लोगों को पसंद आएंगे।"

यहाँ यह बताना जरूरी है कि 1957 के इस इंटरव्यू के बाद भी गीता दत्त ने काग़ज़ के फूल (1959) और साहब, बीबी और गु़लाम (1962) जैसी फ़िल्मों के कई अमरगीतों को आवाज़ दी। गीता दत्त और गुरु दत्त की प्रेम कहानी को काग़ज़ के फूल के कैफ़ी आज़मी के लिखे इस गीत से ज्यादा मुकम्मल से बयान करना किसी के लिए भी मुश्किल है-

वक़्त ने किया क्या हसीं सितम

तुम रहे न तुम हम रहे न हम। 

टॅग्स :गीता दत्तबर्थडे स्पेशलगुरु दत्तबॉलीवुड फ्लैशबैकबॉलीवुड के किस्से
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीशेक्सपियर का बेटा, देवकीनंदन खत्री और ‘अमन’ के बर्ट्रेंड रसेल

भारतIndira Gandhi Birth Anniversary 2025: आज है देश की पहली महिला प्रधानमंत्री का जन्मदिन, जानें 19 नवंबर की तारीख भारतीय इतिहास में क्यों खास?

बॉलीवुड चुस्कीShahrukh Khan Birthday: आज हैं शाहरुख खान का बर्थडे, टीवी से शुरु किया करियर और बन गए बॉलीवुड के बादशाह, जानिए

बॉलीवुड चुस्कीShah Rukh Khan’s 60th Birthday: आज 2 नवंबर को 60 साल के हुए शाहरुख खान, फिल्म दीवाना से बॉलीवुड में कदम रखा था...

भारत'उनका जीवन याद दिलाता है विनम्रता और कड़ी मेहनत...', पीएम मोदी ने ‘मिसाइल मैन’ को किया याद

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया