लाइव न्यूज़ :

ट्रेजडी किंग से लेकर प्रेमी तक, दिलीप कुमार ने ऐसे लोगों के दिलों पर छोड़ी छाप

By अनिल शर्मा | Updated: July 7, 2021 11:56 IST

कई फ्लॉप्स देने के बाद दिलीप कुमार ने एक्ट्रेस नूर जहान के साथ फिल्म 'जुगनू' में काम किया। ये उनकी पहली हिट फिल्म थी। इसके बाद उन्होंने शहीद और मेला जैसी हिट दीं। फिर उन्होंने नरगिस और दोस्त राज कपूर के साथ फिल्म शबनम में काम किया।

Open in App
ठळक मुद्देआर्थिक हालत को देखते हुए साल 1943 में पिता की घर में मदद करने के लिए दिलीप कुमार ने काम की तलाश की और बॉम्बे टॉकीज पहुंचे थेउन्होंने नरगिस और दोस्त राज कपूर के साथ फिल्म शबनम में काम कियाये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही

हिन्दी सिनेमा के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार का निधन हो गया है। बुधवार सुबह दिलीप साहब ने 98 साल की उम्र में अंतिम साँस ली।  दिलीप कुमार का दुनिया से जाना हिंदी सिनेमा के लिए बड़ी क्षति है। ट्रैजेडी किंग दिलीप साहब उन कलाकारों में थे जो एक से अधिक पीढ़ियों को समान रूप से पसंद आए। वो पहले ऐसे कलाकार थे, जो आम लोगों तक पहुंचे। कई बॉलीवुड कलाकारों ने भी उनकी कॉपी करनी चाही। उनके जैसा दिखने, उनके स्टाइल को फालो करने की कोशिश हुई। मधुमती से लेकर मशाल तक, एक कलाकार के रूप में उनका क्या ओहदा था, किसी को बताने की जरूरत नहीं है।

 फिल्म इंडस्ट्री में कम ही ऐसे लोग आए है जिन्हें सदियों तक दर्शकों के दिलों पर राज करने का मौका मिला हो। दिलीप साहब ऐसे ही सितारों में से थे, जो ना सिर्फ फिल्मी पर्दे पर बल्कि असल जिंदगी में भी लोगों के हीरो बने और उनके दिल में बस गए।

दिलीप कुमार का जन्म ब्रिटिश इंडिया के पेशावर स्थित किस्सा खावानी बाजार एरिया की हवेली में 11 दिसंबर 1922 को हुआ था। उनका असली नाम मोहम्मद युसूफ खान था। उनकी मां आयशा बेगम और पिता लाला गुलाम सर्वर खान थे। दिलीप के 12 बहन-भाई थे।  सुपरस्टार राज कपूर उनके बचपन के दोस्त थे। दोनों ने एक ही मोहल्ले में अपना बचपन बिताया था। आगे चलकर दोनों फिल्मी सितारे और साथी बने।

ऐसे मिली पहली फिल्म ज्वार भाटा

अपने घर की आर्थिक हालत को देखते हुए साल 1943 में पिता की घर में मदद करने के लिए दिलीप कुमार ने काम की तलाश की और बॉम्बे टॉकीज पहुंचे थे। शुरुआत में दिलीप साहब अपनी उर्दू भाषा पर पकड़ होने की वजह से स्टोरी राइटिंग और स्क्रिप्टिंग का काम किया करते थे। उस समय बॉम्बे टॉकीज की मालकिन। रहीं एक्ट्रेस देविका रानी ने दिलीप को उनका नाम मोहम्मद युसूफ खान से दिलीप कुमार रखने के लिए कहा था। इसके बाद देविका ने उन्हें फिल्म ज्वार भाटा में कास्ट किया, जो 1944 में रिलीज हुई थी। हालांकि यह फिल्म असफल रही। और दिलीप कुमार अपना नाम बनाने के लिए इंडस्ट्री में स्ट्रगल करते रहे।

कई फ्लॉप्स देने के बाद दिलीप कुमार ने एक्ट्रेस नूर जहान के साथ फिल्म 'जुगनू' में काम किया। ये उनकी पहली हिट फिल्म थी। इसके बाद उन्होंने शहीद और मेला जैसी हिट दीं। फिर उन्होंने नरगिस और दोस्त राज कपूर के साथ फिल्म शबनम में काम किया। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। और यहीं से मोहम्मद युसूफ खान उर्फ़ दिलीप कुमार का सफ़र शुरू हुआ। एक ऐसा सफ़र जिसमें उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। कामयाबी की सीढ़ियां वो एक के बाद एक चढ़ते रहे।

साल 1950 का समय दिलीप कुमार का था। यह वो समय था जब उन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्में दी। इस दौरान दिलीप कुमार ने बहुत सारे गंभीर रोल निभाए, जिसकी वजह से उन्हें बॉलीवुड में ट्रेजेडी किंग का नाम मिला। अपने ट्रैजिक किरदार को निभाते हुए वह कुछ समय तक डिप्रेशन की समस्या से भी जूझे थे। इसके बाद अपने मनोचिकित्सक की सलाह पर उन्होंने खुशमिजाज किरदारों को करना शुरू किया। मेहबूब खान की फिल्म 'आन' में उन्होंने अपना पहला लाइट किरदार निभाया था। गंभीर किरदारों के साथ-साथ दर्शकों को दिलीप कुमार का हल्का फुल्का, हंसता हुआ अंदाज भी पसंद आया और वह हिट पर हिट देते गए।

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनीं मुगल-ए-आजम 

1960 में दिलीप कुमार ने फिल्म मुगल-ए-आजम में शहजादे सलीम का किरदार निभाया था। ये बॉलीवुड के इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाल फिल्म बनी और 11 साल तक टॉप पर बनी रही। 1961 में उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'गंगा जमुना' को प्रोड्यूस किया था और बतौर प्रोड्यूसर यह उनकी इकलौती फिल्म थी। 1970 का समय वो समय था जब दिलीप कुमार ने अपने करियर में नाकामी का सामना किया। उनकी बहुत सी फिल्में फ्लॉप हुईं और बहुत सी फिल्मों में उनके बजाए राजेश खन्ना और संजीव कुमार को काम दिया गया। ऐसे में उन्होंने 5 साल का ब्रेक लिया था। 1981 में दिलीप साहब ने फिल्म क्रांति से कमबैक किया था, जो उस साल की सबसे बड़ी हिट रही थी। 1991 में आई फिल्म 'सौदागर' उनकी बॉक्स ऑफिस पर आखिरी सफल फिल्म थी। उन्हें आखिरी बार 1998 में आई फिल्म 'किला' में देखा गया था, जो फ्लॉप हुई थी।

प्रेमी के रूप में दिलीप कुमार 

दिलीप कुमार ने कई अभिनेत्रियों के साथ रोमांटिक जोड़ी बनाई। कई अभिनेत्रियों के साथ उनका नाम भी जुड़ा।  लेकिन वे उन संबंधों को विवाह के मुक़ाम तक नहीं पहुंचा पाए। दिलीप कुमार ने नरगिस के साथ सबसे अधिक सात फ़िल्में कीं लेकिन उनकी सबसे लोकप्रिय जोड़ी बनी मधुबाला के साथ। जिनसे उन्हें इश्क भी हो गया था। अपनी आत्मकथा 'द सब्सटेंस एंड द शैडो' में दिलीप कुमार स्वीकार करते हैं कि वो मधुबाला की तरफ़ आकर्षित थे। एक कलाकार के रूप में भी और एक औरत के रूप में भी। दिलीप कहते हैं कि 'मधुबाला बहुत ही जीवंत और फुर्तीली महिला थी जिनमें मुझ जैसे शर्मीले और संकोची शख़्स से संवाद स्थापित करने में कोई दिक्कत नहीं होती थी। फिर उनकी ज़िन्दगी में सायरा बानो आई।  दिलीप कुमार ने साल 1966 में सायरा से शादी कर ली थी दिलीप और सायरा बानो के उम्र में 22 साल का फासला था, लेकिन उनके प्यार ने इस फासले को कभी अपने रिश्ते में नहीं आने दिया। वहीं सायरा हमेशा दिलीप कुमार के साथ उनका सपोर्ट बनकर खड़ी रहीं, उन्होंने साबित किया है कि उनका प्यार दिलीप कुमार के लिए सच्चा था।

दिलीप कुमार के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड था

दिलीप कुमार को भारतीय सिनेमा के महानतम एक्टर्स में से एक माना जाता था। उनके नाम एक भारतीय एक्टर के रूप में सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स जीतने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है। अपने पांच दशकों के करियर में दिलीप साहब ने कई अवॉर्ड्स जीते थे। इसमें 8 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स (बेस्ट एक्टर), एक फिल्मफेयर का लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, नेशनल फिल्म अवॉर्ड, पद्मभूषण, पद्म विभूषण, दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड और पाकिस्तान सरकार द्वारा दिया सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशां-ए-पकिस्तान शामिल हैं। ये बात तो तय है दिलीप कुमार साहब जैसा सितारा ना कभी किसी फिल्म इंडस्ट्री में था और ना होगा।

टॅग्स :दिलीप कुमारबॉलीवुड गॉसिप
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्कीब्लैक साड़ी में काजोल ने कराया फोटोशूट, 51 की उम्र में बिखेरा ग्लैमरस का जादू

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीशोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ पहली सालगिरह पर शादी का एक शानदार वीडियो जारी किया

बॉलीवुड चुस्की'तेरेको कितने पैसे चाहिए?': सनी देओल हरिद्वार में धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन के दौरान चुपके से रिकॉर्डिंग कर रहे पैपराज़ो पर भड़के | VIDEO

बॉलीवुड चुस्कीTere Ishk Mein OTT release: धनुष-कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा 'तेरे इश्क़ में' कब और कहाँ होगी स्ट्रीम

बॉलीवुड चुस्कीरणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी से मांगी माफी, कांतारा में जीभ बाहर निकालने वाली क्लिप...