बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बड़ा फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने अब इस केस की जांच का अधिकार सीबीआई को दिया है। केस को सीबीआई को सौंपने के लिए पिछले कुछ समय से लगातार परिवार वाले से लेकर फैंस तक अपील कर रहे थे। वहीं कोर्ट के इस फैसले से सुशांत के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।
सुशांत सिंह राजपूत के फैंस सोशल मीडिया पर लगातार अपना रिएक्शन दे रहे हैं। फैसला आते ही एक फैन ने लिखा- हर हर महादेव, जीत सच्चाई की होगी। वहीं कुछ फैंस इसे सुशांत को न्याय दिलाने का पहला कदम बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन की बाढ़ सी आ गई है। बता दें कि सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया के खिलाफ बिहार में केस दर्ज कराया था। इसे मुंबई ट्रांसफर कराने के लिए अभिनेत्री ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।