बॉलीवुड टॉप 5: बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अक्षय की 'गोल्ड' ने बढ़ाई बढ़त, इरफ़ान खान ने छोड़ी ये सीरीज

By विवेक कुमार | Updated: August 16, 2018 18:26 IST2018-08-16T18:26:54+5:302018-08-16T18:26:54+5:30

आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में बिजी हैं। उनके साथ इस फिल्म में रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन भी हैं।

Entertainment, Bollywood gossips, breaking, hot news today 16 August | बॉलीवुड टॉप 5: बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अक्षय की 'गोल्ड' ने बढ़ाई बढ़त, इरफ़ान खान ने छोड़ी ये सीरीज

बॉलीवुड टॉप 5: बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अक्षय की 'गोल्ड' ने बढ़ाई बढ़त, इरफ़ान खान ने छोड़ी ये सीरीज

इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बॉलीवुड में दो बड़ी फिल्म 'गोल्ड' और 'सत्यमेव जयते' रिलीज हुई. दोनों ही फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट आ चुकी है. वहीं रिद्धि मान साहा की बेटी ने गाया ए वतन मेरे वतन.. 

1- रिद्धि मान साहा की बेटी ने जीता आलिया भट्ट का दिल गाया 'ऐ वतन मेरे वतन', देखें वीडियो

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा इन दिनों कंधे की चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से कंधे की सर्जरी कराकर भारत लौटे साहा ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनी बेटी का एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में साहा की बेटी अन्वी फिल्म राजी का गीत 'ऐ वतन, मेरे वतन' गाना गा रही है। और पढ़ें...

2- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते', ये रही पहले दिन की कमाई

बॉलीवुड के एक्शन हीरो जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' रिलीज हो गई है। 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुई फिल्म 'सत्यमेव जयते' करप्शन पर आधारित है। फिल्म में जॉन के अलावा मनोज बाजपेयी भी लीड रोल में हैं। और पढ़ें... 

3- इरफ़ान खान के फैन्स लिए बुरी खबर, एक्टर ने खुद बताई ये जानकारी

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से जूझ रहे हैं वो इन दिनों अपना ईलाज लन्दन में करवा रहे हैं। हाल ही में इरफान का छठा और आखिरी कीमो किया गया है। इससे पहले उनके 5 कीमो थैरेपी किए जा चुके हैं। जिसकी वजह से वह काफी कमजोर हो चुके हैं। जिसके चलते इरफान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। और पढ़ें...

4- अक्षय ने दी जॉन अब्राहम को पटखनी, बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन छाया 'गोल्ड' का जादू

इस बार 15 अगस्त के मौके पर दो बड़ी बॉलीवुड फिल्में रिलीज हुई। रीमा कागती के डायरेक्शन में बनी अक्षय कुमार स्टारर 'गोल्ड' की टक्कर जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' से हुई। दोनों ही स्टार्स के फैन फॉलोवर पूरी दुनिया में हैं। लेकिन कमाई के मामले में इस बार अक्षय कुमार ने बाजी मार ली है। और पढ़ें...

5- इस फ़ेमस अभिनेत्री से बात तक नहीं कर पा रहे थे अटल बिहारी वाजपेयी, शर्म से हो गए थे पानी - पानी

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी राजनीति के अलावा वाजपेयी जी का साहित्य, कविताओं और फिल्मों से भी काफी लगाव था। अटल जी बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी के बहुत बड़े फैन थे। और पढ़ें...

Web Title: Entertainment, Bollywood gossips, breaking, hot news today 16 August

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे