इस फ़ेमस अभिनेत्री से बात तक नहीं कर पा रहे थे अटल बिहारी वाजपेयी, शर्म से हो गए थे पानी - पानी

By विवेक कुमार | Published: August 16, 2018 04:03 PM2018-08-16T16:03:05+5:302018-08-16T16:10:40+5:30

अपने साहित्यिक जीवन में अटल जी ने 'क्या खोया क्या पाया जग में' 'मौत से ठन गई', 'मैं न चुप हूं न गाता हूं' और 'राह कौन सी जाऊं मैं' जैसे कई शानदार कविताएं लिखी हैं। 

atal bihari vajpayee watched 25 times hema malini film sita aur gita | इस फ़ेमस अभिनेत्री से बात तक नहीं कर पा रहे थे अटल बिहारी वाजपेयी, शर्म से हो गए थे पानी - पानी

इस फ़ेमस अभिनेत्री से बात तक नहीं कर पा रहे थे अटल बिहारी वाजपेयी, शर्म से हो गए थे पानी - पानी

मुंबई, 16 अगस्त: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें दिल्ली के एम्स में लाइफ स्पोर्ट पर रखा गया है। राजनीति के अलावा वाजपेयी जी का साहित्य, कविताओं और फिल्मों से भी काफी लगाव रहा है। अटल जी बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी के बहुत बड़े फैन थे।

अटल जी को हेमा मालिनी की 1972 में आई फिल्म 'सीता और गीता' इतनी पसंद थी कि उन्होंने इस फिल्म को 25 बार देखा था। बता दें कि फिल्म 'सीता और गीता' में हेमा मालिनी डबल रोल में थीं और जिसके डायरेक्टर रमेश सिप्पी थे। वहीं इस फिल्म में धर्मेन्द्र और संजीव कुमार लीड रोल में थे। इस फिल्म के लिए हेमा को फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी मिला था।  

हेमा मालिनी ने अटल बिहारी वाजपेयी से मुलाकात का जिक्र करते हुए बताया था कि जब मैं उनसे मिली थी तो वे मुझसे बात करने में भी हिचकिचा रहे थे। इस पर मैंने वहां मौजूद एक महिला से पूछा कि क्या बात है? वह मुझसे बात क्यों नहीं कर रहे हैं?

इस पर उस महिला ने मुझे बताया कि वास्तव में अटल जी आपके (हेमा मालिनी) के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। अटल जी ने 1972 में आई आपकी फिल्म ‘सीता और गीता’ 25 बार देखी थी। इसलिये वह अचानक आपको सामने पाकर हिचकिचा रहे हैं।

बता दें कि अपने साहित्यिक जीवन में अटल जी ने 'क्या खोया क्या पाया जग में' 'मौत से ठन गई', 'मैं न चुप हूं न गाता हूं' और 'राह कौन सी जाऊं मैं' जैसे कई शानदार कविताएं लिखी हैं। 

Web Title: atal bihari vajpayee watched 25 times hema malini film sita aur gita

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे