लाइव न्यूज़ :

‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ के रिलीज मामले में चुनाव आयोग आज करेगा अंतिम फैसला, जानें फिल्म को लेकर क्यों हो रहा है विवाद

By भाषा | Updated: April 5, 2019 04:14 IST

उप चुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना ने बृहस्पतिवार को बताया कि बायोपिक ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ की रिलीज पर विपक्षी दलों की ओर से की गयी शिकायत पर संज्ञान लेते हुये फिल्म निर्माताओं से जवाब मांगा गया था

Open in App

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आधारित बायोपिक से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होने के मामले में चुनाव आयोग शुक्रवार को फैसला करेगा। उप चुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना ने बृहस्पतिवार को बताया कि बायोपिक ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ की रिलीज पर विपक्षी दलों की ओर से की गयी शिकायत पर संज्ञान लेते हुये फिल्म निर्माताओं से जवाब मांगा गया था। सक्सेना ने कहा कि इस मामले में फिल्म के चार निर्माताओं और भाजपा के महासचिव ने आयोग के समक्ष अपना जवाब भेज दिया है।

उन्होंने बताया, ‘‘सभी पक्षकारों के जवाब पर विचार किया जा रहा है। आयोग कल (शुक्रवार) को इन पर फैसला करेगा।’’ इस बीच फिल्म निर्माता संदीप सिंह ने बायोपिक की रिलीज पर विपक्षी दलों की शिकायत का हवाला देते हुये कहा है कि इससे रिलीज पर संशय के बादल गहरा गये हैं। अभी यह तय नहीं है कि इसकी रिलीज कब होगी। आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़े अन्य अहम मामलों में की गयी कार्रवाई के सवाल पर उप चुनाव आयुक्त चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि महाराष्ट्र के दलित नेता प्रकाश अंबेडकर के आयोग के बारे में दिये गये विवादित बयान को आचार संहिता का प्रथम दृष्टया उल्लंघन माना गया है।

उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के यवतमाल वासिम लोकसभा सीट पर प्रचार के दौरान अंबेडकर द्वारा तीन अप्रैल को दिये गये बयान पर आयोग ने संज्ञान लिया है। कुमार ने बताया निर्वाचन अधिकारी की रिपोर्ट में आयोग पर पक्षपात करने संबंधी कथित बयान की पुष्टि की गयी है। इस पर महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) से इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी गयी है। इसके आधार पर तय किया जायेगा कि कानून के किन प्रावधानों का उल्लंघन हुआ है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम ‘मैं भी चौकीदार’ के दूरदर्शन पर प्रसारण और नमो टीवी को शुरु करने की अनुमति देने के मामले में उन्होंने बताया कि इन मामलों में संबद्ध पक्षों से मिले जवाब पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नमो टीवी मामले में जवाब देने के लिये शुक्रवार तक जवाब देने का समय दिया गया था।

मंत्रालय ने जवाब देने के लिये अतिरिक्त समय मांगा था लेकिन आयोग ने और अधिक समय देने से इंकार कर दिया है। इस बीच मोदी की संयुक्त अरब अमीरात यात्रा की पूर्व सूचना आयोग को देने और यात्रा के दौरान वहां एक मंदिर के उद्घाटन से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होने के सवाल उन्होंने कहा कि यात्रा के बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से आयोग को सूचित नहीं किया गया। इससे आचार संहिता के सवाल पर उन्होंने कहा कि आचार संहिता भारतीय सीमा में हो रहे चुनाव पर ही लागू होती है।

अरुणाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल एक कार से 1.80 करोड़ रुपये मिलने की शिकायत पर कुमार ने बताया कि राज्य के सीईओ ने घटना से जुड़े तथ्यों से अवगत करा दिया है। उन्होंने उक्त कार मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल होने से इंकार करते हुये कहा कि पार्किंग में खड़़ी दो कारों से उक्त राशि बरामद हुयी थी। राज्य निर्वाचन कार्यालय इस घटना की जांच कर रहा है।

टॅग्स :विवेक ओबेरॉयनरेंद्र मोदीचुनाव आयोग
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया