कोरोना वायरस के चलते जनता कर्फ्यू के 22 मार्च को हो रहा है। इस आह्वान के बीच शाहीन बाग में नागरितका संशोधन काननू ते खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है। शाहीन बाग में नागरिता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन को बंद करवाने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। शाहीन बाग (Shaheen Bagh) धरने के पास पुलिस बैरिकेड पर किसी ने पेट्रोल बम फेंका, जिससे विस्फोट हुआ। इस पर बॉलीवुड डायरेक्टर ने ओनिर ने ट्वीट किया है।
शाहीन बाग में दो पक्षों में काफी मारपीट और गालीगलौज हुई है। ऐसे मेंओनिर ने एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ओनिर ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, जनता कर्फ्यू नाम का यह शब्द क्या इन पर लागू नहीं होता।
ओनिर ने दिल्ली पुलिस पर ट्वीट करके निशाना साधा है। डायरेक्टर ने ट्वीट करके लिखा है कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) यहां पर आपको अपने डंडों का इस्तेमाल करना चाहिए। क्या आप आश्चर्यचकित हैं। देश जानता है कि यह स्थान कई लोगों के लिए पवित्र है और दूसरों के लिए एक टारगेट है। कृपया सतर्क रहें, धन्यवाद।