बीजेपी ने बुधवार को लोकसभा चुनाव 2019 के लिए छह उम्मीदवारों की सूची जारी की। पार्टी ने आजमगढ़ से प्रसिद्ध भोजपुरी गायक दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को टिकट दिया है । इस सीट से समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं ।
जबकि मुंबई उत्तर पूर्व से वर्तमान सांसद किरीट सोमैया को टिकट नहीं दिया गया है और पार्टी ने इस सीट से मनोज कोटक को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने आज महाराष्ट्र से एक और उत्तर प्रदेश से पांच उम्मीदवारों के नाम घोषित किए। बीजेपी ने आज जारी की अपनी सूची में रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है । इस सीट से कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी चुनाव लड़ रही हैं ।
बीजेपी ने मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव के खिलाफ प्रेम सिंह शाक्य को उतारा है । पार्टी ने फिरोजपुर सीट से चंद्र सेन जांदू को टिकट दिया है । बता दें कि बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना किरीट सोमैया के विरोध में थी, ऐसे में समझा जाता है कि इसी के चलते भाजपा ने इस सीट से कोटक को टिकट दिया।
कौन हैं दिनेश लाल निरहुआ
भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' की लाइफ संघर्ष भरी रही है। उन्होंने शुरुआती दिन गरीबी में गुजारे। 'निरहुआ' के स्टार बनने में उनके पिता कुमार यादव का काफी योगदान है।2003 में जब उन्होंने अपना पहला एल्बम निकाला तो फिर उनका समय बदला। फिर वे भोजपुरी फिल्मों के स्टार बन गए। इसके बाद उन्हें फिल्मों में मौका मिला। बताया जाता है कि साल 2005 में दिनेश मुंबई आए। एक फिल्म डायरेक्टर के कहने पर उन्होंने फिल्म 'चलत मुसाफिर...' में दो गाने गाए और फिर संयोग ऐसा बना कि एक्टिंग भी की।