सलमान खान की फिल्म दबंग 3 का ट्रेलर 23 अक्टूबर को रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म से एक नई एक्ट्रेस बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। इस फिल्म से एक्टर महेश मांजरेकर की बेटी सई एम मांजरेकर डेब्यू करने जा रही हैं। खुद सलमान ने इस बात की घोषणा इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करके की थी।
सई के लिए अलग से सलमान ने पोस्टर रिलीज किया था। इतना थी एक नहीं एक वीडियो भी शेयर किया था। इस वीडियो को शेयर करते हुए सलमान ने लिखा था कि ई है हमरी बेबी खुशी, सीधी-सादी मासूम अति सुंदर। इनकी खुशी के लिए हम किसी को भी दुखी कर सकते हैं।
एक्टर फिल्ममेकर महेश मांजरेकर की बेटी हैं सई। महेश और सलमान काफी अच्छे दोस्त हैं ऐसे में सलमान ने एक बार फिर से दरियादिली दिखाते हुए दोस्त की बेटी को लॉन्च किया है। महेश दबंग सीरीज के पहले पार्ट में सोनाक्षी के पिता का रोल कर चुके हैं। ऐसे में अब सलमान का दोस्त की बेटी को लॉन्च करना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। ये फिल्म 20 दिसंबर को आ रही है। इस फिल्म को प्रभु देवा डायरेक्ट कर रहे हैं।