बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' का 'यूं करके' सॉन्ग का वीडियो आज रिलीज हो गया है। इस गाने की खास बात यह है कि इस गाने को खुद सलमान खान ने गाया है। वीडियो में चुलबुल पांडे यानी सलमान खान और रज्जो यानी कि सोनाक्षी सिन्हा का नॉटी अंदाज देखने को मिल रहा है। इस वीडियो में डांस स्टेप्स भी काफी कमाल के लिए गए हैं। गाने में चुलबुल पांडे और रज्जो दोनों ही रोमांटिक और मस्ती भरे मूड में नजर आ रहे हैं।
'यूं करके' वीडियो सॉन्ग (Yu Karke Video) को T-Series के ऑफिशियल यूट्यूब पेज पर अपलोड किया गया है। खबर बनने तक इस वीडियो पर लगभग 4 लाख व्यूज आ चुके हैं। साथ ही इस पर 45 हजार से ज्यादा लाइक्स भी आ चुके हैं। इससे पहले दबंग 3 का 'नैना लड़े' गाना रिलीज हुआ था।
'यूं करके' गाने को दानिश साबरी ने लिखा है। साजिद वाजिद ने इस गाने को संगीत दिया था। गाने में आप जो आवाज सुनेंगे वो सलमान खान और पायल देव की है। ऐसा पहली बार नहीं है जब सलमान ने कोई गाना गाया हो इससे पहले भी फिल्मों में सलमान गाना गा चुके हैं। ये वीडियो सॉन्ग भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है।यहां देखें 'दबंग 3' का वीडियो सॉन्ग 'यूं करके' (Dabangg 3 Movie Song Yu Karke)Dabangg 3 Movie Song Yu Karke Video Release Salman Khan Sonakshi Sinha Saiee Manjrekar Payal Dev Sajid Wajid