सोशल मीडिया के जमाने में बॉलीवुड सेलेब्स का ट्रोल होना आम सी बात होती जा रही है लेकिन ट्रोलर्स अब इन सेलेब्स के बच्चों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। अब हाल ही में अपनी 12वीं मैरिज एनिवर्सिरी सेलिब्रेट करने मालदीव्स गए ऐश्वर्या और अभिषेक किया गया। बता दें ऐश और अभिषेक अपनी बेटी आराध्या को भी अपनी साथ लेकर गए थे जिसके बाद कहा गया था कि क्या आपकी बेटी स्कूल नहीं जाती है।
अब एक बार फिर से ऐश्वर्या और आराध्या ट्रोलर्स के हाथों चढ़ गए हैं। हाल ही में, जब बच्चन परिवार मुंबई में एक रेस्तरां में खाने पर गए थे, तब बाहर निकलते हुए ऐश्वर्या ने आराध्या का हाथ पकड़ा हुआ था जिस पर ट्रोल किया गया है। इस पर फैंस आराध्या की मजाक बना रहे हैं और ऐश्वर्या को आड़े हाथों ले रहे हैं।
एक इंस्टाग्राम पर यूजर ने लिखा है कि आशा है कि आपकी बेटी को हमेशा इस स्थिति रही तो इसके कंधे में दर्द नहीं होगा। एक अन्य ने लिखा, Pls उसके हाथ छोड़ दो ऐश उसे आज़ादी से चलने दो।