मुल्क, तुम बिन, रा वन जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके डायरेक्टर प्रोड्यूसर और राइटर अनुभव सिन्हा बीते कई दिनों से सुर्खियों में हैं। नागरिकता संशोधन कानून पर अनुभव सिन्हा लगातार ट्वीट कर रहे हैं। वह इस कानून के विपक्ष में हैं। यही कारण है कि वह सरकार पर निशाना भी साधते नजर आ रहे हैं। हाल ही में अनुभव ने एक खास ट्वीट किया है।
अनुभव सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त करते रहते हैं। हाल ही में डायरेक्टर ने पत्थर उठाने वालों पर ट्वीट किया है।
अनुभव ने ट्वीट करके अपनी बात रखी है। डायरेक्टर ने कहा है कि एक हाथ में संविधान और दूसरे में पत्थर नहीं हो सकता। ये बात आम शहरी और वर्दी धारी अफ़सरों, दोनों पर लागू है।
अनुभव के इस ट्वीट पर लोगों के जमकर रिएक्शन आ रहे है। लोग जमकर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उन्होंने दस, तथास्तु, कैश, रा वन, तुम बिन 2, मुल्क फिल्म का निर्देशन किया है।
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। लोग इसको लेकर सड़कों पर उतर आए हैं और उग्र रूप अपना लिया है। जामिया और अलीगढ़ में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद अब हाल ही में उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में भी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शन ने हिंसा का रूप लिया है। इसके बाद अब गुजरात, लखनऊ हर जगह ये हिंसा देखने को मिल रही है।