Mirzapur 3 Bonus Episode: मिर्जापुर सीजन 3 बोनस एपिसोड के रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, बोनस एपिसोड कल 30 अगस्त को रिलीज कर दिया गया है, बोनस एपिसोड ने फैंस की उम्मीदों पर फिरा पानी फेर दिया है। आपको बता दें मिर्जापुर सीजन 3 अपने पिछले सीजन जैसा कमाल नहीं दिखा पाई थी, अब फैंस मिर्जापुर सीजन 3 के बोनस एपिसोड से आस लगाए बैठे थे की मुन्ना भैया की वापसी होने जा रही है, जिसपर अब पानी फिर गया है लेटेस्ट एपिसोड में मुन्ना भैया बस एंकरिंग करते नजर आ रहे हैं।
इस एपिसोड में सीरीज के डिलीट करे हुए सीन हैं, दर्शकों को मुन्ना भैया का स्वैग देखना था जो इसमें गायब था, सीरीज की बात करें तो गुड्डू भैया के कुछ एक्शन सीन को छोड़कर ज्यादा कुछ नहीं था, कहानी गोलू के आस पास घूमती नजर आ रही थी अब फैंस को वेब सीरीज मिर्जापुर सीजन 4 का इंतजार है।