अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे हैं। ट्रंप अहमदाबाद में लैंड करेंगे। यहां उनके वेलकम की पूरी तैयारी हो चुकी हैं।ऐसे में इस खास मौके को अधिक खास बनाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। इस बीच फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा का ट्वीट सुर्खियों में आ गया है। राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्वीट में सनी लियोनी का भी जिक्र किया है।
डोनाल्ड ट्रंप अपने खास प्लान के जरिए दो दिन के लिए भारत आ रहे हैं। ट्रंप की सुरक्षा में न सिर्फ बल्कि उनके प्लान को लेकर भी नई नई बातें सामने आ रही हैं। इसी बीच खबर आई है कि ट्रंप के स्वागत के लिए अहमदाबाद में 1 करोड़ लोग एकत्रित होने वाले हैं। इसी बीच डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने ऐसा ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर छा गया है।
अहमदाबाद में ट्रंप के लिए एक करोड़ लोग जुटने को लेकर ही राम गोपाल ने ट्वीट किया है। राम गोपाल ने ट्वीट में लिखा, ''डोनाल्ड ट्रंप का दावा कि भारत में उनका 1 करोड़ लोग स्वागत करेंगे, तभी सच साबित हो सकता है जब अमिताभ बच्चन, सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख, रजनीकांत, कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण और सनी लियोनी को ट्रंप के बगल में खड़ा किया जाए।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने कैलाश खेर 'जय-जय कारा, जय-जय कारा स्वामी देना साथ हमारा' गीत से परफॉर्मेंस की शुरुआत करेंगे
कैलाश खेर, ट्रम्प के स्वागत में नमस्ते नाम का गाना गाने वाले हैं। अपनी परफॉरमेंस के बारे में बात करते हुए कैलाश ने बताया, 'जय जयकारा स्वामी देना साथ हमारा' गाने से परफॉर्मेंस की शुरुआत होगी और 'अगड़ बम-बम लहरी' से इसकी समाप्ति होगी। आगे कैलाश ने ट्रम्प को नचाने की बात कही। उन्होंने कहा, 'मेरा बस चले तो मैं इसी गाने (अगड़ बम-बम लहरी) पर उनको (ट्रम्प) भी नचाऊं।
कैलाश खेर गुजरात के अहमदाबाद में स्थित मोटेरा स्टेडियम में अपनी परफॉर्मेंस देने वाले हैं। ये भारत के सबसे बड़े स्टेडियमों में से एक है, जिसमें 1.25 लाख लोग शामिल होंगे। ये 22 किलोमीटर लम्बा रोड शो होने वाला है। ट्रंप 2 दिन के लिए भारत में रहने वाले हैं। इस दौरान वह ताज महल भी घूमने जाएंगे।