'द केरल स्टोरी' के समर्थन में आए फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा, कहा- बॉलीवुड के मृत चेहरे का आईना है फिल्म

By रुस्तम राणा | Published: May 21, 2023 07:22 PM2023-05-21T19:22:34+5:302023-05-21T20:37:17+5:30

फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने एक के बाद अपने ट्वीट में लिखा, हम दूसरों से और खुद से झूठ बोलने में इतने सहज हैं कि जब कोई आगे बढ़कर सच दिखाता है तो हम चौंक जाते हैं। 

Ram Gopal Varma says The Kerala Story is mirror to dead face of mainstream Bollywood | 'द केरल स्टोरी' के समर्थन में आए फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा, कहा- बॉलीवुड के मृत चेहरे का आईना है फिल्म

'द केरल स्टोरी' के समर्थन में आए फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा, कहा- बॉलीवुड के मृत चेहरे का आईना है फिल्म

मुंबई: बॉलीवुड फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने चर्चित फिल्म 'द केरल स्टोरी' का समर्थन किया है। इसके लिए राम गोपाल वर्मा ने रविवार को ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने फिल्म की सफलता पर "बॉलीवुड की मौत जैसी चुप्पी" पर सवाल उठाया है। अपने नवीनतम ट्वीट्स में, उन्होंने फिल्म की सफलता को लेकर यह फिल्म 'मुख्यधारा के बॉलीवुड का मृत चेहरा' दिखाता है। फिल्म डायरेक्टर ने एक के बाद अपने ट्वीट में लिखा, हम दूसरों से और खुद से झूठ बोलने में इतने सहज हैं कि जब कोई आगे बढ़कर सच दिखाता है तो हम चौंक जाते हैं। 

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'द केरल स्टोरी' एक खूबसूरत भूतिया आईने की तरह है जो मुख्य धारा बॉलीवुड के मृत चेहरे को उसकी पूरी कुरूपता में दिखा रही है। इसके बाद उन्होंने लिखा, यह फिल्म बॉलीवुड के हर स्टोरी डिस्कशन रूम और हर कॉर्पोरेट घराने में हमेशा के लिए एक रहस्यमयी कोहरे की तरह छा जाएगी। बॉलीवुड पर निशाना साधते हुए उन्होंने आगे लिखा, 'द केरल स्टोरी' से सीखना मुश्किल है क्योंकि झूठ की नकल करना आसान है लेकिन सच की नकल करना बहुत मुश्किल है। 

बता दें कि आरजीवी अकेले नहीं हैं जो फिल्म के समर्थन में सामने आए हैं। इससे पहले, कुछ अन्य हस्तियों ने भी केरल स्टोरी पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वालों की आलोचना की थी। उनमें से अनुभवी अभिनेता शबाना आज़मी थीं जिन्होंने कहा कि जो लोग 'द केरल स्टोरी' पर प्रतिबंध चाहते हैं, वे "उतने ही गलत हैं" जो आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा पर प्रतिबंध लगाना चाहते थे। कंगना रनौत भी उनकी बात से सहमत थीं।

5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'द केरल स्टोरी' में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी मुख्य भूमिकाओं में हैं। कंट्रोवर्सी के साथ-साथ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इसने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 187 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस फिल्म को सुदीप्तो सेन ने निर्देशित किया है। 

Web Title: Ram Gopal Varma says The Kerala Story is mirror to dead face of mainstream Bollywood

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे