वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड से हार कर भारत सीरीज से बाहर हो गया है। भारत को 18 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा है। इस हार के साथ ही टीम इंडिया और करोड़ फैंस का भारत में वर्ल्ड कप आने का सपना भी टूट गया है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस हार से दुखीं हैं और ट्वीट करके अपने दिल की बात लिखी है।
एक्टर अर्जुन रामपाल मैच के दौरान लगातार टीम को सपोर्ट कर रहे थे। एक्टर ने ट्वीट करके लिखा है कि टीम ने अच्छा खेला लेकिन बस आज हमारा दिन नहीं था।
बिपाशा बसु ने टीम को आगे आने वाली चुनौतियों के लिए शुभकामनाएं दीं और साथ ही धोनी और जडेजा की तारीफ भी की। बिपाशा ने लिखा टीम इंडिया को भविष्य की चुनौतियों के लिए शुभकामनाएँ। हमें तुम पर गर्व है। आज सिर्फ # सोनीबाद था! धोनी आप और जडेजा कितने अच्छे थे
रितेश देखमुख ने ट्वीट करके लिखा आप खेल धोनी,जडेजा क्या एक शानदार दस्तक के एक सच्चे किंवदंती हैं !!!! दुःख की बात है किआज अपनी भारतीय टीम से हार गई, लेकिन अपनी जीत पर टीम न्यूजीलैंड को बहुत-बहुत बधाई।
न्यूजीलैंड की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। पिछले वर्ल्ड कप में फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को मात देकर खिताब पर कब्जा किया था। वहीं भारतीय टीम की लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।