100 करोड़ के पार पहुंची 'हाउसफुल 5', बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश
By संदीप दाहिमा | Updated: June 10, 2025 16:17 IST2025-06-10T16:17:02+5:302025-06-10T16:17:28+5:30
Housefull 5: अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और जैकलीन फर्नांडिस अभिनीत फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है।

100 करोड़ के पार पहुंची 'हाउसफुल 5', बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश
Housefull 5: अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और जैकलीन फर्नांडिस अभिनीत फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। निर्माताओं ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ‘हाउसफुल 5’ का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है। यह फिल्म 2010 में रिलीज हुई 'हाउसफुल' का पांचवा भाग है। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन बैनर 'नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट' द्वारा निर्मित ‘हाउसफुल 5’ सिनेमा घरों में छह जून को रिलीज हुई थी।
15 years of comedy,confusion & chaos!
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 9, 2025
And this weekend,you gave us a reminder of why we do it🫶🏻
Celebrating this milestone with full hearts & #Housefull shows❤
Watch #Housefull5 in your nearest cinemas!Book your tickets today!https://t.co/uRi9pupecPhttps://t.co/ArcAhu0XmRpic.twitter.com/q0NQXoo4KA
प्रोडक्शन बैनर ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर हुई कमाई के बारे में जानकारी साझा की। प्रोडक्शन बैनर ने पोस्ट में लिखा, "फिल्म ने पहले दिन 24.35 करोड़ रुपये की कमाई की और रिलीज होने के पहले सप्ताहांत में कुल 91.83 करोड़ रुपये कमाए। अब तक फिल्म कुल 104.98 करोड़ रुपये कमा चुकी है।" इस फिल्म में सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, सौंदर्या शर्मा, जैकी श्रॉफ, फरदीन खान और संजय दत्त ने भी अभिनय किया है।
Top Bollywood Grossers 2025:
— Filmy Explorer (@filmyexplorer) June 10, 2025
1. #Chhaava: ₹600 cr
2. #Raid2: ₹174 cr
3. #SkyForce: ₹131 cr
4. #Housefull5: ₹104 cr* [4 Days] ✅
5. #Sikandar: ₹103 crpic.twitter.com/ZMibw9IRtv