रविवार को हुए वर्ल्ड कप के फाइनल में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का सामना हुआ।रोमांचक मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हरा कर वर्ल्डकप अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही 23 साल बार इंग्लैंड ने वर्ल्डकप में एतिहासिक जीत दर्ज की है। इंग्लैंड की जीत पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया पेश की है।
अनुराग कश्यप ने लिखा है कि डायरेक्टर अनुराम कश्यप इंग्लैंड की जीत से खुश नहीं नजर आए। उन्होंने लिखा है 'बेतुके नियमों की वजह से इंग्लैंड विनर बन गया, न्यूजीलैंड असली विनर है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा है कि उन्होंने लिखा है क्या ऐतिहासिक फाइनल था! दोनों साइड से बेहतरीन क्रिकेट, बेहद गंभीर, क्रेजी, पागल और भावुक।
इंग्लैंड की जीत
इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए हेनरी निकोल्स (55) और टॉम लैथम (47) की पारियों की मदद से 50 ओवर में 241/8 का स्कोर बनाया, इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम बेन स्टोक्स की 84 और जोस बटलर की 59 रन की पारियों के बावजूद 50 ओवर में 241 के ही स्कोर पर सिमट गई और मैच टाई हो गया।
सुपर ओवर में इंग्लैंड के लिए जोस बटलर और बेन स्टोक्स ने ट्रेंट बोल्ट के ओवर में 15 रन बनाए, जिसके जवाब में जेम्स नीशम और मार्टिन गप्टिल जोफ्रा आर्चर के आखिरी ओवर में 15 रन ही बना सके और सुपर ओवर भी टाई हो गया। इसके बाद इंग्लैंड (24) को मैच में न्यूजीलैंड (16) से ज्यादा बाउंड्री लगाने के कारण विजेता घोषित किया गया।