बिग 13 जब से शुरू हुआ है हर रोज नए नए ड्रामें देखने को मिल रहे हैं। इन दिनों शो में लड़ाई झगड़े के साथ रोमांस देखने को मिल रहा है। एक तरफ शो में जहां कई वाइल्कार्ड एंट्री हुई हैं। जिनसे शो में चार चांद लग गए हैं। वहीं, अब ये खबर भी जोरों पर है कि छोटे पर्दे पर गोपी बहू के नाम से फेमस देवोलीना शो को छो सकती हैं।
देवो को जल्द बिग बॉस के घर से बाहर होना पड़ सकता है। शो में देवो दमदार प्रतियोगियों में एक मानी जाती हैं। देवोलीना को लेकर आई इस खबर को लेकर फैंस हैरान हैं।
बिग बॉस की हर खबर शेयर करने वाले ट्विटर हैंडल द खबरी ने बताया है कि देवोलीना की तबियत खराब चल रही है। ऐसे में उनको अराम करने की सलाह दी गई है। द खबरी ने ट्विटर पर लिखा, "देवोलीना भट्टाचार्जी बीमार पड़ गई हैं और ऐसे में डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। वो इस वीक के टास्क में परफॉर्म नहीं कर सकती हैं, इसका मतलब वो शो को क्विट कर रही हैं।
कयास लगाया जा रहा है कि खराब तबियत के चलते और टास्क परफॉर्म न कर पाने के कारण उनको घर से बाहर होना पड़ सकता है।गौरतलब है कि मिड फिनाले एलिमिनेशन्स के दौरान देवोलीना और रश्मि देसाई को शो से एलिमिनेट किया गया था