मुंबई, 09 मई: भोजपुरी सिनेमा के बेहद पसंदीदा स्टार पवन सिंह की नवंबर 2017 में रिलीज़ हुई मूवी 'पवन राजा' के गाने 'देवरा नाईट लगावेला' का लेटेस्ट वर्ज़न 04 मई को यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया है और इस गाने को लेकर फंस में जबरदस्त क्रेज़ है. चंद दिनों में ही इस गाने पर 10 लाख से ज्यादा व्यूज़ आ गए हैं.
'देवरा नाईट लगावेला' में अपनी अदा से आग लगा रही हैं एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे और इस गाने को अपनी आवाज़ खुद पवन सिंह ने सिंगर इंदु सोनाली के साथ दिया है.
देखिये ''देवरा नाईट लगावेला'' सांग का यह नया रूप -