बिग बॉस 13 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। शो 4 महीने से ज्यादा वक्त तक फैंस के सामने पेश किया गया। इस शो को फैंस ने इस बार काफी पसंद किया। आज इस शो का फाइनल होने जा रहा है। इस शो को कलर्स चैनल पर पेश किया जाएगा। इस शो को सलमान खान होस्ट करेंगा। इस शो के सबसे दमदार प्रतियोगी सिद्धार्थ शुक्ला माने जा रहे हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला का सफर शो में अलग अलग रूप में नजर आए । अब वह शो के फाइनलिस्ट बन गए हैं। शो में वह अपने विहेवियर के लिए जाने जाते हैं। फैंस उनके अपनी बात रखने के लिए जानते हैं। शो के अंदर उन्होंने अपनी दोस्ती भी खूब निभाई। अब शो को फाइनल होने से पहले सोशल मीडिया पर #SidharthShukIa ट्रेंड हो रहा है और फैंस उनके जीतने की बात कह रहे हैं।
सलमान ने बॉडीगाड मे बताया विजेता
बिग बॉस के एक फैन पेज के अनुसार शेरा ने कहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला उनके फेवरेट कंटेस्टेंट हैं।अगर मैं किसी लड़की या महिला के पास उनका पसंदीदा कंटेस्टेंट पूछूं तो वह सिद्धार्थ शुक्ला का ही नाम लेंगी। दर्शकों के मुताबिक सिद्धार्थ का हार पाना नामुमकिन है।
इस तरह से शेरा ने इशारों इशारों में बताया है कि बिग बॉस 13 का विजेता कोई और नहीं सिद्धार्थ शुक्ला होने वाले हैं। वैसे भी फैंस के सिर पर सिद्धार्थ शुक्ला का जादू चढ़ कर बोल रहा है। सिद्धार्थ की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। फैंस उनको किसी भी हालत में जीतत देखना चाहते हैं।