लाइव न्यूज़ :

Bawaal: वरुण धवन और जाहन्वी कपूर की फिल्म 'बवाल' को लेकर खड़ा हुआ विवाद, फिल्म में दिखाए एक सीन को लेकर इजरायल ने जताई आपत्ति

By अंजली चौहान | Updated: July 29, 2023 13:56 IST

वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म बवाल होलोकास्ट और हिटलर के बारे में विवादास्पद पंक्तियों के कारण चर्चा में है।

Open in App
ठळक मुद्देफिल्म बवाल को लेकर खड़ा हुआ विवाद इजराइल ने जताई आपत्ति फिल्म में विश्व युद्ध 2 के सीन को लेकर आपत्ति

Bawaal:वरुण धवन और जाहन्वी कपूर की हालिया रिलीज फिल्म 'बवाल' को लेकर विवाद सामने आया है। जहां भारतीय फैन्स को फिल्म पसंद आ रही है वहीं, इजरायल दूतावास ने फिल्म को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है।

नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म को लेकर इजरायली दूतावास ने कहा, ''इजरायली दूतावास हालिया फिल्म 'बवाल' में होलोकॉस्ट के महत्व को तुच्छ बताए जाने का विरोध किया है।"

फिल्म बवाल हाई स्कूल के इतिहास के शिक्षक अजय दीक्षित (वरुण धवन) और उनकी पत्नी निशा (जाह्नवी कपूर) का अनुसरण करता है क्योंकि वे यूरोप दौरे पर जाते हैं, जहां वे ऑशविट्ज़ और एम्स्टर्डम में ऐनी फ्रैंक के घर सहित प्रमुख विश्व युद्ध 2 स्थलों का दौरा करते हैं। फिल्म में वर्ल्ड वॉर 2 के सीन दिखाए गए है जिन्हें लेकर विवाद पैदा हुआ है।

दरअसल सीन में वैवाहिक कलह की तुलना ऑशविट्ज़ से और लालची लोगों की तुलना हिटलर से की गई है। इसमें जान्हवी और वरुण को एक फंतासी सीक्वेंस में नाजी शिविर में धारीदार पायजामा में दिखाया गया है।

फिल्म के सीन में जाहन्वी कहती है कि हम सबकुछ हद तक हिटलर की तरह है और हर रिश्ता अपने ऑस्चविच से गुजरता है। मूवी में गैस चैंबर में जो क्रूरता दिखाई गई है उसका इस्तेमाल दोनों के रिश्ते में बदलाव के तौरा पर उपयोग किया गया है और इसी को लेकर आपत्ति जताई गई है। 

क्या कहा इजरायली दूतावास ने?

दूतावास ने ट्विटर पर विरोध जताते हुए कहा कि बवाल में होलोकॉस्ट के महत्व को तुच्छ दिखाया गया जो परेशान करने वाला है। फिल्म में कुछ शब्दावली के उपयोग में गलत विकल्प था, और हालांकि हम मानते हैं कि कोई दुर्भावनापूर्ण इरादा नहीं था, हम उन सभी से आग्रह करते हैं जो होलोकॉस्ट की भयावहता के बारे में पूरी तरह से जागरूक नहीं हैं, वे इसके बारे में खुद को शिक्षित करें।

बयान में कहा गया कि हमारा दूतावास इस महत्वपूर्ण विषय पर शैक्षिक सामग्री का प्रचार-प्रसार करने के लिए लगातार काम कर रहा है, और हम प्रलय से प्राप्त सार्वभौमिक सबक की बेहतर समझ को बढ़ावा देने के लिए सभी व्यक्तियों के साथ बातचीत में शामिल होने के लिए तैयार हैं।

वहीं, भारत में इजरायली राजदूत नाओर गिलोन ने भी ट्वीट किया, ''मैंने बवाल फिल्म नहीं देखी और न ही देखूंगा, लेकिन मैंने जो पढ़ा है, उसमें शब्दावली और प्रतीकवाद का खराब विकल्प था। प्रलय का तुच्छीकरण सभी को परेशान करना चाहिए। मैं उन लोगों से आग्रह करता हूं जो #प्रलय की भयावहता के बारे में पर्याप्त नहीं जानते हैं कि वे इसके बारे में खुद को शिक्षित करें।"

नितेश तिवारी ने क्या कहा? 

21 जुलाई को प्राइम वीडियो पर फिल्म की रिलीज से पहले, तिवारी ने पीटीआई को बताया कि उन्होंने इतिहास के अध्यायों को शामिल करने की कोशिश की है जो फिल्म के मुख्य पात्रों की भूमिका में योगदान करते हैं।

उन्होंने कहा कि मैंने जिन घटनाओं को रखा है, जो फिल्म में पात्रों और उनके रिश्तों के आर्क में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्रत्येक घटना को सावधानीपूर्वक चुना गया है। विश्व युद्ध 2 बहुत बड़ा है, इसमें बहुत कुछ है। 

टॅग्स :जाह्ववी कपूरवरुण धवनहिन्दी सिनेमा समाचारफिल्म
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्कीशोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ पहली सालगिरह पर शादी का एक शानदार वीडियो जारी किया

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीब्लैक साड़ी में काजोल ने कराया फोटोशूट, 51 की उम्र में बिखेरा ग्लैमरस का जादू

बॉलीवुड चुस्की'तेरेको कितने पैसे चाहिए?': सनी देओल हरिद्वार में धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन के दौरान चुपके से रिकॉर्डिंग कर रहे पैपराज़ो पर भड़के | VIDEO

बॉलीवुड चुस्कीTere Ishk Mein OTT release: धनुष-कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा 'तेरे इश्क़ में' कब और कहाँ होगी स्ट्रीम

बॉलीवुड चुस्कीरणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी से मांगी माफी, कांतारा में जीभ बाहर निकालने वाली क्लिप...