#MeToo के जरिए महिलाएं खुद के साथ हुए यौन शोषण का खुलासा करतीं इन दिनों नजर आ रही हैं। ऐसे में अब आखिरकार सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपनी राय इस मुद्दे पर रख दी है।
अमिताभ बच्चन ने कहा है कि समाज के किसी भी क्षेत्र में महिला के साथ होने वाला दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। किसी भी महिला के साथ किसी भी प्रकार की बदसलूकी नहीं होनी चाहिए।
खास कर जहां पर आप काम करते हों। उन्होंने कहा कि ऐसे में मामले में तुरंत ही संबंधित अधिकारियों से इस मामले को लेकर बात करनी चाहिए और जरूरत पड़ने पर इसे लेकर कानून का सहारा भी लेना चाहिए। बिग बी ने कहा है कि जहां काम करते हैं वहां अनुशासन और नागरिक, सामाजिक और नैतिकता का होना आवश्यक है।
देश में महिलाएं और बच्चें सबसे कमजोर तबका हैं उनको सुरक्षा देनी चाहिए। महिलाओं का आगे बढ़ना उत्साहजनक होता है। इससे पहले जब ठगऑफ हिंदुस्तान के ट्रेलर रिलीज पर उनसे तनुश्री के आरोपों पर सवाल किया गया था तो उन्होंने इस पर जवाब नहीं दिया था।बता दें कि तनुश्री दत्ता के आरोपों के बाद से ही बॉलीवुड में मीटू मूवमेंट के तहत कई बड़े खुलासे हो रहे हैं।