मुंबई, 25 सितंबर: बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार स्टंट करने में मास्टर हैं ये बात हर कोई जानता है। अक्षय अपनी फिल्मों के एक्शन सीक्वेंस खुद करते हैं। अब उनका बेटा आरव भी उन्हीं की राह पर चल रहे हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि आरव भी अपने पिता अक्षय कुमार की ही तरह से बेहतरीन स्टंट करने लगे हैं।
हाल ही में खिलाड़ी कुमार के बेटे आरव कुमार का एक शानदार एक्शन वीडियो सामने आया है, जिसमें वो चलती ट्रेन में स्टंट करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। आप इस वीडियो में आरव स्टंट करते दिख सकते हैं।
आरव चलती ट्रेन में स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को अब तक लगभग 10 लाख लोग देख चुकें हैं। ट्विंकल ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि पुराने ब्लॉक की एक चिप। अपनी ट्रेनिंग का प्रदर्शन ट्रेन में करते हुए, जबकि मेरी बुआ की आवाजज डरी हुई लग रही है।
शेयर किए गए इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से आरव ट्रेन केकोच की छत में लगी लंबी रॉड्स को पकड़कर कलाबाज़ी खाते हैं। उनके साथ खड़ी महिला का चेहरा तो नहीं दिखता, मगर उन्हें सावधान करते हुए चीखने की आवाज जरूर आती है। इस वीडियो को फैंस बार बार देखकर दीवाने हो रहे हैं।
वहीं, अक्षय के बेटे आरव हाल ही में 16 साल के पूरे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने बेटे के लिए दिल छू लेने वाला एक पोस्ट भी शेयर किया था। अक्षय कुमार ने लिखा है- मुझसे लंबा, मुझसे अमीर और मुझसे ज्यादा अच्छा। मेरी कामना है कि तुम्हें हर साल मुझसे बेहतर मिले।