लाइव न्यूज़ :

'बॉयकॉट रक्षा बंधन' को लेकर बोले अक्षय कुमार- फिल्मों के बहिष्कार का कोई मतलब नहीं

By मनाली रस्तोगी | Updated: August 9, 2022 10:41 IST

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने कहा कि भारत जैसे आजाद देश में फिल्मों का बहिष्कार करने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि एक उद्योग के तौर पर सिनेमा भी राष्ट्र निर्माण में योगदान देता है।

Open in App
ठळक मुद्देअक्षय कुमार ने कहा कि अगर आपका फिल्म देखने का मन नहीं है, तो न देखें।उन्होंने कहा कि यह एक स्वतंत्र देश है और फिल्म भी इसका हिस्सा है, इसलिए अगर कोई इसे देखना चाहता है या नहीं, तो यह उनके ऊपर है।अभिनेता ने लोगों से इस तरह के चलन का हिस्सा नहीं बनने की भी अपील की।

कोलकाता: आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन की भिडंत बड़े पर्दे पर 11 अगस्त को होने वाली है। दोनों ही फिल्में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल, ट्विटर पर लगातार इन फिल्मों के बहिष्कार को लेकर यूजर्स ट्वीट कर रहे हैं। वहीं, अक्षय कुमार का कहना है कि भारत जैसे आजाद देश में फिल्मों का बहिष्कार करने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि एक इंडस्ट्री के तौर पर सिनेमा भी राष्ट्र निर्माण में योगदान देता है।

अभिनेता से एक प्रेस कांफ्रेंस में में उनकी अपकमिंग फिल्म रक्षा बंधन के साथ आमिर खान अभिनीत लाल सिंह चड्ढा के खिलाफ सोशल मीडिया पर बहिष्कार के आह्वान पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया था। इसपर अक्षय ने कहा कि अगर आपका फिल्म देखने का मन नहीं है, तो न देखें। यह एक स्वतंत्र देश है और फिल्म भी इसका हिस्सा है, इसलिए अगर कोई इसे देखना चाहता है या नहीं, तो यह उनके ऊपर है। 

अभिनेता ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि चाहे वह कोई भी इंडस्ट्री हो, चाहे वह कपड़ा इंडस्ट्री हो, फिल्म इंडस्ट्री हो या कुछ और इन सभी से अर्थव्यवस्था को मदद मिलती है। लेकिन फिल्मों का बहिष्कार करने जैसी चीजें करने का कोई मतलब नहीं है। अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'रक्षा बंधन' के प्रचार के लिए सोमवार को कोलकाता पहुंचे थे, जहां उन्होंने लोगों से इस तरह के चलन का हिस्सा नहीं बनने की भी अपील की। 

उन्होंने कहा, "हम अपने देश को सबसे बड़ा और महान बनाने के मोड़ पर हैं। इसलिए मैं बस आपसे अनुरोध करूंगा कि इस तरह की बातों में नहीं आएं और मैं आपसे (रिपोर्टर से) भी अनुरोध करूंगा कि आप इन सब में नहीं पड़ें। यह बेहतर होगा। केवल हमारे देश के लिए।"  पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर 'लाल सिंह चड्ढा' के बहिष्कार का आह्वान करने वाले हैशटैग ट्रेंड कर रहे थे। 

सोशल मीडिया पर इस तरह के ट्रेंड को लेकर टिप्पणी के लिए कहे जाने पर आमिर ने कहा था कि वह बहिष्कार के आह्वान से दुखी हैं और दर्शकों से उनकी फिल्म को नजरअंदाज नहीं करने का आग्रह करते हैं। बाद में अक्षय की 'रक्षा बंधन' के खिलाफ इसी तरह के हैशटैग भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आए। आनंद एल राय निर्देशित यह फिल्म एक दुकान के मालिक राजू (अक्षय) की कहानी कहती है, जो अपनी चार छोटी बहनों की शादी करने के लिए संघर्ष कर रहा है। 

इसमें कुमार की ऑन-स्क्रीन बहनों की भूमिका में सादिया खतीब, सहजमीन कौर, दीपिका खन्ना और स्मृति श्रीकांत हैं। आगामी फिल्म में दहेज का भी मुद्दा केंद्र में है, जिसे अभिनेता ने कहा कि "दुर्भाग्य से" अब भी यह समाज में प्रचलित है। उन्होंने कहा, "दूल्हे के परिवार को उपहार के नाम पर जो दिया जाता है, जिसे कुछ लड़कियों के माता-पिता दहेज कहते हैं। मेरी फिल्म इस समस्या के बारे में बात करती है। इसमें कई तत्व हैं जो इससे संबंधित हैं।" 

अक्षय ने कहा कि वह 13-15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहराने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा, "हमारी आजादी के 75वें वर्ष में मैं हमारे माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान का समर्थन करता हूं। प्रत्येक देशभक्त भारतीय को ऐसा ही करना चाहिए।" 'रक्षा बंधन' में भूमि पेडणेकर भी हैं। 

(भाषा इनपुट के साथ)
टॅग्स :अक्षय कुमारलाल सिंह चड्ढा फिल्मरक्षाबन्धनआमिर खान
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDharmendra Funeral: धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में पहुंचे सलमान खान, अमिताभ बच्चन और आमिर खान, नम आंखों से दी विदाई, देखें वीडियो

बॉलीवुड चुस्कीDharmendra Dies: अमिताभ बच्चन, आमिर खान, सलमान खान अंतिम संस्कार के लिए पवन हंस श्मशान घाट पहुंचे

बॉलीवुड चुस्कीआखिर क्यों मुकदमा दायर कर रहे अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन?

बॉलीवुड चुस्कीअभिनेत्री मधुमती का 84 साल की उम्र में निधन, अक्षय कुमार समेत अन्य ने जताया शोक

बॉलीवुड चुस्कीVIDEO: अक्षय कुमार ने मुंबई पुलिस के जूतों को लेकर उठाया सवाल, देखें वायरल वीडियो

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया