निर्माता करण जौहर और निर्देशक राज मेहता की फिल्म गुड न्यूज जो फैंस से सामने आ रही है। फिल्म आज पर्दे पर रिलीज हो गई है।अक्षय कुमार (Akshay Kumar), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और किआरा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म 'गुड न्यूज' फुलटू धमाल फिल्म है। क्रिटक्स लेविल पर भी फिल्म को खासा पसंद किया गया है।
फिल्म को रिलीज होते ही, हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है। फिल्म कॉमेडी और एक्टिंग का कॉकलेट है। फिल्म को सभी ने जमकर स्टार्स दिए हैं। आइए जानते हैं किसने फिल्म को कितने स्टार्स दिए हैं।
एक्टिंग
अक्षय फिल्म में एक कॉमिक अंदाज में फैंस से रुबरु हुए हैं। उनका स्टाइल और एटीट्यूड फैंस को जमकर हंसाने वाला है। वहीं करीना एक स्मार्ट और समझदार महिला का करिदार निभा रही हैं। करीना पूरी फिल्म में इस रोल में घुली नजर आईं। दिलजीत दोसांझ का रोल काफी मस्ती वाला है और वह पंजाबी व्यक्ति के किरदार में फैंस को हंसाते नजर आ रहे हैं। किआरा अडवाणी की भी एक्टिंग ठीक ठीक है। तिस्का चोपड़ा का रोल काफी दिलचस्प है और उन्होंने बहुत अच्छी एक्टिंग की है।