आनंद एल रॉय की नई फिल्म 'अतरंगी रे' में रितिक रोशन की जगह अक्षय कुमार होंगे। बॉलीवुड ट्रेड एनॉलिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष साथ आने वाले हैं।
बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए अक्षय ने बताया, 'आनंद के साथ काम करने को लेकर मैं काफी रोमांचित हूं. जिस तरह से वो अपनी कहानियां दिखाते हैं उसका मैं हमेशा प्रशंसक रहा हूं. जब वह मुझे फिल्म की कहानी सुना रहे थे तो मैंने 10 मिनट में हां कर दी थी। ये एक चुनौती पूर्ण रोल है. मेरे लिए काफी स्पेशल रोल है और इसके लिए मेरा दिल मना नहीं कर पाया।'
पूरी दुनिया में फेमस बेयर ग्रिल्स के टीवी शो 'मैन वर्सेज़ वाइल्ड' में अब रजनीकांत के बाद अब अक्षय कुमार नजर आएंगे। ऐसा लग रहा है कि ग्रिल्स ने अपना पूरा फोकस इंडिया पर कर लिया है। लोकसभा चुनाव 2019 से ठीक पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जिम कार्बेट में शो को शूट किया था। अब खबर है कि सुपरस्टार रजनीकांत के बाद ग्रिल्स अक्षय कुमार के साथ कर्नाटक में शूटिंग कर रहे हैं।