पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों के परिवारों की मदद के लिए अब बॉलीवुड के एक के बाद एक स्टार आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन और सलमान खान के बाद अब अक्षय कुमार ने शहीद परिवारों की मदद के लिए बडा कदम उठाया है। अक्षय कुमार ने शहीद जवानों के परिवार को 5 करोड़ का ऐलान किया है। अक्षय ने ट्विटर पर इसके विरोध में अपना गुस्सा और दुख व्यक्त किया है।
अक्षय कुमार ने ट्वीट करके लिखा है कि पुलवामा हमले को हम भुला नहीं सकते। हम गुस्से में हैं और ये वक्त है कुछ कर दिखाने का। इसलिए अभी पुलवामा में शहीद सैनिकों को bharatkeveer.gov.in पर जाकर दान करें क्योंकि शहीदों को श्रद्धांजलि देने का इससे बेहतर कोई और उपाय नहीं हो सकता। दान करने के लिए ये अधिकारिक साईट है, कृपया नकली वेबसाइट्स के जाल में न फंसे।'
बता दें कि 'उरी' की टीम ने जहां आर्मी वेलफेयर फंड में 1 करोड़ रु. डोनेट किए हैं, वहीं अमिताभ बच्चन ने शहीदों के परिवार को 5-5 लाख रु. देने की घोषणा की है।