मुंबई, 1 जुलाईः अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेटः एक प्रेम कथा' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। खुले में शौच के मुद्दे पर बनी इस फिल्म ने लाखों लोगों को प्रभावित किया। पहली फिल्म की सफलता के बाद अक्षय कुमार ने इसका दूसरा पार्ट बनाने की घोषणा की है। शनिवार को टॉयलेट-2 का टीजर जारी करके अक्षय कुमार ने सभी को चौंका दिया। टीजर में अक्षय कह रहे हैं, 'टॉयलेट तो बना लिया, लेकिन कथा अभी बाकी है।' हालांकि उन्होंने इस प्रोजेक्ट से जुड़ी बाकी कोई भी जानकारी साझा नहीं की।
यह भी पढ़ेंः- साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 Trailer Review: संजय दत्त के तड़के ने दिया फीकेपन का स्वाद!
टॉयलेट एक प्रेम कथा में अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडनेकर, अनुपम खेर और सुधीर पांडेय मुख्य भूमिका निभा रहे थे। इसका निर्देशन श्रीनारायण सिंह ने किया था, जो आजकल अपनी फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' की शूटिंग में व्यस्त हैं। अक्षय कुमार अंतिम बार सैनेटरी पैड्स के प्रति जागरूकता को लेकर बनी फिल्म पैडमैन में नजर आए थे। इन दिनों वह अपनी फिल्म गोल्ड और केसरी को लेकर व्यस्त हैं। गोल्ड 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!