मुंबई : बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और सारा अली खान अयांश की मदद के लिए सामने आए है । इस छोटे बच्चे को स्पाइनल मस्कुलर अट्रोफी नाम की बीमारी है और इसके इलाज में 16 करोड़ रुपए की जरूरत है । इसके लिए अजय देवगन ने लोगों से बच्चे के इलाज के लिए डोनेशन देने की अपील की है । ऐसे तो अजय देवगन अपनी फिल्मों को लेकर काफी व्यस्त रहते हैं लेकिन इस तरह की मदद के लिए वह हमेशा आगे रहते है ।
अजय ने कहा, 'सेव अयांश गप्ता'
अजय ने मदद के लिए ट्वीट करते हुए लिखा, 'सेव अयांश गुप्ता , यह बच्चा स्पाइनल मस्कुलर अट्रोफी से पीड़ित है । इस बच्चे को दुनिया की सबसे महंगी दवा की जरूरत है , जिसमें 16 करोड़ रुपए का खर्च आएगा । आपका एक छोटा सा दान इनकी मदद कर सकता है ।' अजय के इस ट्वीट के बाद काफी लोगों ने उनका सपोर्ट किया और मदद के लिए हाथ बढाएं लेकिन वहीं कुछ लोगों ने अजय को ट्रोल भी किया । एक यूजर ने अजय को ट्रोल करते हुए लिखा, ' भारत में 5 करोड़ लोग कैंसर से पीड़ित हैं जो आपका विज्ञापन देखकर तंबाकू का सेवन करते हैं .. कृप्या उनके लिए भी पैसा जोड़िए ।' एक दूसरे यूजर ने लिखा , 'आपकी तो एक फिल्म से ही इतनी कमाई हो जाती है तो फिर आप मदद क्यों मांग रहे हैं खुद पैसे दे दीजिए ।'
सारा ने भी मदद के लिए अपील की
एक्ट्रेस सारा अली खान ने भी अयांश की मदद के लिए ट्वीट किया । उन्होंने लिखा, 'अयांश को दुनिया की सबसे महंगी दवाई की जरूरत है , आप सब उसकी आखिरी उम्मीद हो ।