बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन कांस फिल्म फेस्टिवल में अपना जलना बिखेर कर देश वापस आ गई हैं। भारत लौटीं ऐश और उनकी बेटी आराध्या की फोटो सामने आईं हैं। इन फोटो में भी ऐश्वर्या काफी खूबसूरत लग रही हैं।
इस फोटो में ऐश्वर्या काफी स्टाइलिश लुक में नजर आ रही हैं। ऐश ब्लैक टॉप के साथ ब्लैक जींस और बूट्स पहने दिखाई दे रही हैं। इसके साथ उन्होंने ब्लैक ब्लेजर पहना वहीं ऐश हमेशा की तरह रेड लिपस्टिक लगाए हुए दिखीं। वहीं आराध्या की बात की जाए तो वह पिंक फ्रॉक के साथ पिंक हेयरबैंड लगाए और व्हाइट बैली पहनी, जिसमें वो काफी क्यूट नजर आ रही थीं।
हमेशा की तरह से इस बार भी ऐश के द्वारा आराध्या का हाथ पकड़े जाने पर वह ट्रोल हो गई हैं। लोगों ने कमेंट कर कहा, 'आराध्या को थोड़ी आजादी दो तभी वो इंडिपेंडेंट बनेगी।' वहीं कुछ लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि आराध्या का हाथ छोड़ दो।