मुंबई, 22 मई: बचपन की तस्वीरें देखना सबके लिए बेहद ही दिलचस्प होता है. इन तस्वीरों को देखकर हर कोई अपनी ज़िन्दगी में बीत गए समय को ज़रूर याद करता है. अपने बचपन की तस्वीरों को देखकर कुछ समय के लिए ही सही लेकिन हम सब उन क्षणों में खो जाते हैं और एक - एक घटना आँखों के सामने से एक फिल्म की तरह से गुजरने लगती है.
अपने बचपन की तस्वीरें देखना तब और भी रोचक हो जाता है जब वो आपकी बेटी की उम्र की हो, एक माँ अपने बचपन को अपनी बेटी के बचपन से जरूर कम्पेयर करती होगी कि उनकी बेटी उनसे कितना मिलती जुलती है, या बेटी माँ से खूबसूरत दिखती है या नहीं।
हाल ही में ऐश्वर्या राइ ने भी अपने बचपन की दो तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है जिसमें उन्होंने लिखा है - 'ग्रेड 1, आराध्या की जैसी ही उम्र (ग्रेड 1, द सेम ऐज ऐस आराध्या)'.
ऐश्वर्या की इन तस्वीरों को उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. अगर आप भी ऐश्वर्या राय के जबरदस्त फैन हैं तो इन तस्वीरों में उनको खोज निकालें।