दक्षिण भारतीय अभिनेता सिद्धार्थ ने बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पर अपमानजनक टिप्पणी की है। अभिनेता ने साइना के एक ट्वीट पर जवाब देते हुए अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया है।
दरअसल साइना नेहवाल ने पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा चूक को लेकर एक ट्वीट किया था। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए लिखा था कि कोई भी राष्ट्र अपने आप को सुरक्षित होने का दावा नहीं कर सकता यदि उसके अपने प्रधान मंत्री की सुरक्षा से समझौता किया जाता है। मैं सबसे कड़े शब्दों में, अराजकतावादियों द्वारा पीएम मोदी पर कायरतापूर्ण हमले की निंदा करती हूं।
साइना के इस ट्वीट को साझा करते हुए अभिनेता सिद्धार्थ ने उन्हें 'Subtle cock champion'से संबोधित किया था। सिद्धार्थ ने बैडमिंटन में इस्तेमाल होने वाले शब्द ‘shuttlecock’की जगह 'Subtle cock champion'लिखा। अभिनेता ने ट्वीट में लिखा- दुनिया की Subtle cock champion... भगवान का शुक्र है कि हमारे पास भारत के रक्षक हैं। धिक्कार है आप पर रिहाना।
सिद्धार्थ के ऐसी टिप्पणी पर लोग उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं। लोग हैरान हैं कि जो अभिनेता महिलाओं की सम्मान और उनकी सुरक्षा को लेकर इतने सारे ट्वीट किया है, उसने ऐसी एक महिला खिलाड़ी के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल क्यों किया? बुल्ली बाई ऐप मामले में सिद्धार्थ ने कई सारे ट्वीट किए हैं। अभिनेता ने इसका जमकर विरोध किया है।
एक ट्वीट में लिखा था- "केवल एक चीज अप्रत्याशित है अगर यह है कि इस गंदगी को मास्टरमाइंड करने वाला व्यक्ति एक महिला है। बाकी सब कुछ अप्रासंगिक है। #नफरत या अपराध को तर्कसंगत बनाना बंद करें। दयनीय।" सिद्धार्थ ने कुछ ट्वीट्स को भी रीट्वीट किया था, जिसमें उक्त ऐप के निर्माताओं की निंदा की गई थी।
इसके साथ ही सिद्धार्थ ने अपने एक ट्वीट में पंजाब में हुई पीएम की सुरक्षा चूक पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने लिखा, 'हमें कैसे पता चलेगा कि यह वास्तव में पंजाब में पीएम और उनका काफिला था? ये खालिस्तानी या विदेशी तत्व या पेड एक्टर्स भी हो सकते हैं... मैंने पहले भी दूसरे इवेंट्स में उन्हीं जरूरतमंद एक्टर्स को देखा था। जांच की जरूरत है। हम आश्वस्त होने में कैसे सक्षम हैं?'
सिद्धार्थ उस वक्त भी चर्चा में आए थे जब अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु अपने पति नागा चैतन्य से रिश्ता तोड़ दिया था, तब अभिनेता उनपर परोक्षरूप से हमला बोलते हुए धोखेबाज कहा था। गौरतलब ह है कि सिद्धार्थ का भी सामंथा के साथ नाम जुड़ चुका है। खबर को साझा करते हुए सिद्धार्थ ने लिखा था, धोखेबाज कभी समृद्ध नहीं होते। इस टिप्पणी की जब लोगों ने आलोचना की तब अभिनेता ने सफाई देते हुए कहा था कि सामंथा के बारे में नहीं था, बल्कि एक सामान्य टिप्पणी थी।