अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों में राज करने आमिर खान इन दिनों अपने एक ट्वीट के कारण सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। हाल ही में आमिर ने ऐसा ट्वीट किया है जिस पर फैंस भरोसा नहीं कर पा रहे हैं। दरअसल आमिर ने ट्वीट करते हुए अपने फैंस और करीबियों से माफी मांगी है। आमिर ने सिर झुकाकर माफी मांगने की बात कही है।
आमिर ने हाल ही में ट्वीट करके माफी मांगने की बात कही है। इस ट्वीट को पढ़ने के बाद से फैंस को भरोसा नहीं हो रहा है कि अचानक वह इस तरह से क्यों कर रहे है। लेकिन आमिर ने माफी मांगी है ये साफ है।
आमिर ने ट्विटर पर लिखा, "मिच्छामी दुक्कड़म'. अगर मैंने जाने-अनजाने में किसी को तकलीफ पहुंचाई है या ठेस पहुंचाई है तो मैं उसके लिए अपना सिर झुकाकर और हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं. कृपया मुझे क्षमा करें,प्रेम. अ.।
आमिर के इस ट्वीट पर फैंस ने भी लिखा है मिच्छामी दुक्कड़म, अर्थात माफ किया। दरअसल, जैन समाज का पवित्र पर्व पर्युषण खत्म हो चला है और ऐसे में इसके अंत में ''मिच्छामी दुक्कड़म' कहकर लोग अपने सभी भाई-बंधू से क्षमा याचना करते हैं।