किकी चैलेंज के बाद एक नए चैलेंज ने बॉलीवुड में कदम रख दिए हैं। जिसको बॉलीवुड सितारों के बीच जमकर पसंद किया जा कर रहा है। हॉलीवुड से आए इस चैलेंज को फॉलो करते हुए सितारे अपनी 10 साल पुरानी फोटो पोस्ट कर रहे हैं। इसके तहत लोगों को अपनी 10 साल पुरानी तस्वीरें शेयर करने का चैलेंज दिया जा रहा है। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ भी सोशल मीडिया पर यह चैलेंज लेते हुए अपनी फोटो पोस्ट कर रहे हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना पेंटी ने ’10 ईयर चैलेंज’ को पूरा करते हुए अपना एक ब्लैक एंड व्हाइट कोलाज इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘#10yearchallenge. कुछ चीजें कभी नहीं बदलतीं जैसे कि मेरी फोटो का ब्लैक एंड व्हाइट फिल्टर।’
इसी तरह ईशा गुप्ता ने भी अपनी 10 साल पुरानी फोटो एक दोस्त के साथ की फोटो की है।
विशाल डडलानी ने भी इस चैलेंज की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि वह एक्साइटि हैं इसको लेकर। साथ ही उन्होंने शुक्रिया भी अदा किया।
क्या है #10YearChallenge
हॉलीवुड स्टार्स के बीच यह चैलेंज बेहद फेमस हो चुका है। इनमें 10 साल पुरानी और मौजूदा साल की फोटो शामिल है। यह चैलेंज बहुत तेजी से दुनिया भर में फेमस हो गया है।