लाइव न्यूज़ :

विश्व गौरैया दिवसः शहरों में मुंडेर-खिड़की पर अब नहीं नजर आती गौरैया?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 20, 2025 05:16 IST

World Sparrow Day: 20 मार्च का दिन घरेलू गौरैया और इससे होने वाले खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए है.

Open in App
ठळक मुद्देपुरस्कार उन व्यक्तियों को दिया जाता है.संरक्षण और सामान्य प्रजातियों के संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.स्पैरो और कॉमन बर्ड मॉनिटरिंग ऑफ इंडिया कार्यक्रम सहित कई परियोजनाएं शुरू कीं.

डॉ. महेश परिमल

वैसे तो हर साल 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस मनाया जाता है, पर हमारे देश में यह भी अन्य दिनों की तरह एक औपचारिकता ही है. विश्व गौरैया दिवस की स्थापना द नेचर फॉरएवर सोसाइटी के संस्थापक मोहम्मद दिलावर ने की थी. उन्होंने जैव विविधता फोटो प्रतियोगिता, वार्षिक स्पैरो अवार्ड्स, प्रोजेक्ट सेव अवर स्पैरो और कॉमन बर्ड मॉनिटरिंग ऑफ इंडिया कार्यक्रम सहित कई परियोजनाएं शुरू कीं. पहला विश्व गौरैया दिवस वर्ष 2010 में आयोजित किया गया था. वर्ल्ड स्पैरो अवार्ड्स की स्थापना 2011 में की गई थी. यह पुरस्कार उन व्यक्तियों को दिया जाता है, जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण और सामान्य प्रजातियों के संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. 20 मार्च का दिन घरेलू गौरैया और इससे होने वाले खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए है.

विश्व गौरैया दिवस का उद्देश्य पूरी दुनिया में जागरूकता बढ़ाना और पक्षियों की रक्षा करना है. कुछ साल पहले आम तौर पर लोगों के घरों में गौरैयों को देखा जाता था. बढ़ते ध्वनि प्रदूषण व अन्य कारणों से यह पक्षी अब शहरों में बहुत कम नजर आता है. गौरैया आज संकटग्रस्त पक्षी है, जो पूरे विश्व में तेजी से विलुप्त हो रही है.

खुद को परिस्थितियों के अनुकूल बना लेने वाली यह चिड़िया अब भारत ही नहीं, यूरोप के कई बड़े हिस्सों में भी काफी कम रह गई है. ब्रिटेन, इटली, फ्रांस, जर्मनी और चेक गणराज्य जैसे देशों में इनकी संख्या जहां तेजी से गिर रही है तो नीदरलैंड में तो इन्हें ‘दुर्लभ प्रजाति’ के वर्ग में रखा गया है. भोजन तलाशने के लिए गौरैया का एक झुंड अधिकतर दो मील की दूरी तय करता है.

यह पक्षी कूड़े में भी अपना भोजन ढूंढ़ लेते हैं. शहरों में गौरैया की घटती संख्या का मुख्य कारण भोजन-जल की कमी, घोंसलों के लिए उचित स्थान का न मिलना और तेजी से कटते पेड़-पौधे हैं. गौरैया के बच्चों का भोजन शुरुआती दस-पंद्रह दिनों में सिर्फ कीड़े-मकोड़े ही होते हैं, लेकिन आजकल लोग खेतों से लेकर अपने गमले के पेड़-पौधों में भी रासायनिक पदार्थों का उपयोग करते हैं.

जिससे न तो पौधों को कीड़े लगते हैं और न ही इस पक्षी का समुचित भोजन पनप पाता है. इसके अलावा  मोबाइल फोन तथा मोबाइल टॉवरों से निकलने वाली सूक्ष्म तरंगें गौरैया के अस्तित्व के लिए खतरा बन रही हैं इसलिए गौरैया समेत दुनिया भर के हजारों पक्षी आज या तो विलुप्त हो चुके हैं या फिर किसी कोने में अपनी अंतिम सांसें गिन रहे हैं.

पक्षी विज्ञानियों के अनुसार गौरैया को फिर से बुलाने के लिए लोगों को अपने घरों में कुछ ऐसे स्थान उपलब्ध कराने चाहिए, जहां वे आसानी से अपने घोंसले बना सकें और उनके अंडे तथा बच्चे हमलावर पक्षियों से सुरक्षित रह सकें.

टॅग्स :दिल्लीमुंबईकोलकाताचेन्नईबेंगलुरु
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

भारतPutin visit India: पीएम मोदी और पुतिन के बीच होगा प्राइवेट डिनर, मेजबानी के लिए पीएम तैयार

भारतPutin visit India: रूसी राष्ट्रपति पुतिन के दौरे से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, SWAT टीमें और पुलिस की तैनाती

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक