लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: अनावश्यक रिवाजों को छोड़ने की सार्थक शुरुआत

By विश्वनाथ सचदेव | Updated: June 1, 2022 15:10 IST

यह सच्चाई आज भी हमारे समाज के माथे पर एक कलंक की तरह उजागर है कि विधवा होना किसी महिला का दुर्भाग्य नहीं, उसका अपराध माना जाता है और इस अपराध की सजा के रूप में न वह अच्छे कपड़े पहन सकती है, न हाथों में चूड़ियां.

Open in App
ठळक मुद्देवृंदावन और काशी में आज भी विधवा आश्रम हैं जहां विधवाएं अपराधी भाव के साथ जीवन जी रही हैं.आज भी हमारे समाज में किसी महिला का विधवा होना उसका कसूर ही माना जाता है.आज भी हमारे समाज में किसी महिला का विधवा होना उसका कसूर ही माना जाता है.

खबर छोटी-सी है, पर इसका प्रभाव बड़ा होने वाला है. महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के छोटे से गांव हेरवड में घटी थी यह घटना. गांव की पंचायत ने एक निर्णय लेकर गांव की विधवाओं को फिर से चूड़ियां पहनने और माथे पर बिंदिया लगाने का अधिकार दिए जाने की घोषणा की है.

यह घोषणा अपने आप में किसी क्रांति से कम नहीं है. यह सही है कि 21वीं सदी के भारत में, खासतौर पर शहरी इलाकों में, विधवाओं की सामाजिक स्थिति में सुधार हुआ है पर यह सच्चाई आज भी हमारे समाज के माथे पर एक कलंक की तरह उजागर है कि विधवा होना किसी महिला का दुर्भाग्य नहीं, उसका अपराध माना जाता है और इस अपराध की सजा के रूप में न वह अच्छे कपड़े पहन सकती है, न हाथों में चूड़ियां.

माथे पर बिंदिया लगाने का अधिकार भी उनसे छिन जाता है. यही नहीं, परिवार में मांगलिक कार्यों में उसे पीछे ही रहने की सलाह दी जाती है. हेरवड गांव के लोगों ने इस स्थिति को बदलने की दिशा में एक ठोस कदम उठाया है.

हेरवड गांव की पंचायत द्वारा लिए गए इस निर्णय के कुछ ही दिन बाद कोल्हापुर जिले के ही मानगांव में भी इसी आशय का निर्णय लिया गया और फिर पुणे के उदयची वाड़ी गांव ने इस निर्णय को क्रियान्वित भी कर दिया-गांव की पंचायत ने एक सार्वजनिक समारोह आयोजित कर विधवाओं को फिर से चूड़ियां पहनाईं, उनके माथे पर बिंदिया सजाई.

यह सही है कि आज सधवा होने के चिह्न धारण करना कम से कम समाज के समझदार कहे जाने वाले तबके में विवाद का मुद्दा नहीं माना जाता, पर ऐसा भी नहीं है कि स्थिति सचमुच बदल गई है. हम इस हकीकत से आंख नहीं चुरा सकते कि वृंदावन और काशी में आज भी विधवा आश्रम हैं जहां विधवाएं अपराधी होने के भाव के साथ जीवन जी रही हैं.

उनका अपराध यह है कि उनके पतियों का निधन उनसे पहले हो गया. उन्हें एक खास तरह की जिंदगी जीने के लिए विवश करके हमारा समाज अपनी मान्यताओं-परंपराओं के पालन का संतोष ओढ़ना चाहता है. संतोष के इस भाव पर सवालिया निशान लगना जरूरी है.

ऐसा नहीं है कि ऐसा निशान लगाने की कोशिशें नहीं हुईं, पर सारी कोशिशों के बाद, सामाजिक विकास के सारे दावों के बावजूद, आज भी हमारे समाज में किसी महिला का विधवा होना उसका कसूर ही माना जाता है.

अपवाद हैं, पर नियम यही है कि यदि कोई महिला विधवा हो गई है तो उसे न अच्छे कपड़े पहनने का अधिकार है, न सजने-संवरने का. यही नहीं, परंपरा के नाम पर उसे हाथों की चूड़ियां भी छोड़नी पड़ती हैं, माथे की बिंदिया भी. पति के शव पर शोक मनाती विधवा की चूड़ियां जबरदस्ती तोड़ दी जाती हैं. माथे का सिंदूर पोंछ दिया जाता है और ऐसा सिर्फ अनपढ़ समाजों में ही नहीं होता.

मुझे याद है, मुंबई जैसे महानगर में एक पढ़े-लिखे परिवार में पति के असामयिक निधन के बाद उसकी कॉलेज में पढ़ाने वाली पत्नी के हाथ पकड़ कर जबर्दस्ती चूड़ियां तोड़ने की रस्म निभाई गई थी. और जब ऐसा किया जा रहा था तो उस महिला ने चीखकर कहा था ‘नहीं...’ वह चीख सिर्फ पीड़ा का प्रकटीकरण नहीं था, वह एक ऐसी स्थिति के अस्वीकार के लिए क्रंदन था जो किसी भी दृष्टि से उचित नहीं कही जा सकती. वह चीख आज भी मेरे कानों में गूंज जाती है.

हेरवड, मानगांव और उदयची वाड़ी गांवों की पंचायतों ने विधवाओं के साथ जुड़ी प्रतिगामी परंपराओं के विरुद्ध आवाज उठाकर ऐसी ही किसी चीख से उठे सवालों का जवाब देने की सार्थक पहल की है. इस पहल का स्वागत होना ही चाहिए और इसका अनुकरण भी.

आज, जब नारी जीवन के हर क्षेत्र में पुरुष के कंधे से कंधा मिला कर आगे बढ़ रही है, यह सवाल भी उठना जरूरी है कि सधवा होने का प्रमाण साथ लेकर चलने की शर्त नारी पर ही क्यों लगाई जाए? c

यह एक संयोग ही है कि इस संदर्भ में बदलाव की शुरुआत उसी पुणे के एक गांव से हुई है जहां लगभग पौने दो सौ साल पहले 1848 में सावित्रीबाई फुले ने पहला महिला बालिका विद्यालय खोला था. यह विद्यालय वस्तुत: स्त्रियों को पुरातन रूढ़ियों से मुक्त कर एक खुला आसमान देने का एक क्रांतिकारी कदम था.

यह एक सामाजिक क्रांति की शुरुआत थी. आज पुणे के उदयची वाड़ी और कोल्हापुर के हेरवड तथा मानगांव से भी ऐसी ही एक क्रांति की आवाज उठी है. इस आवाज के सुने जाने की ही नहीं, इसके सार्थक्य को समझे जाने की भी जरूरत है.

टॅग्स :महाराष्ट्रKolhapurउद्धव ठाकरे सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतMaharashtra Local Body Polls 2025: राज्य के 242 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को मतदान, 3 को होगी मतगणना

भारतमहाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आखिरी समय में नगर निगम चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की | VIDEO

भारतMaharashtra: सत्तारूढ़ महायुति में दरार की खबरों के बीच, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का नगर निगम चुनावों से पहले सहयोगियों को 'गठबंधन धर्म' का संदेश

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील