लाइव न्यूज़ :

वेदप्रताप वैदिक का ब्लॉग: दुनिया में भारतवंशियों का बज रहा डंका

By वेद प्रताप वैदिक | Updated: January 19, 2021 14:06 IST

अमेरिका, ब्रिटेन, अबू धाबी और दुबई जैसी दुनिया में कई ऐसी जगहें हैं जहां भारतीय आज के दौर में बड़ी संख्या में मौजूद हैं. पिछले 20 साल में एक करोड़ भारतीय विदेशों में जाकर बस गए हैं.

Open in App
ठळक मुद्देपिछले 20 साल में एक करोड़ भारतीय विदेशों में जाकर बसे हैं, कई देशों में अच्छी-खासी मौजूदगीदुनिया के सब देशों में कुल 27 करोड़ विदेशी नागरिक, भारत के प्रवासियों की संख्या सबसे ज्यादा संयुक्त अरब अमीरात में इस समय 35 लाख भारतीय हैं, अमेरिका में 27 लाख

संयुक्त राष्ट्र की एक ताजा रपट में कहा गया है कि दुनिया के विभिन्न देशों में 1 करोड़ 80 लाख भारतीय प्रवास कर रहे हैं. मैं यदि इनकी संख्या दो करोड़ कहूं तो ज्यादा सही होगा, क्योंकि फिजी से सूरीनाम तक फैले 200 देशों में भारतीय मूल के लाखों लोग पिछले सौ-डेढ़ सौ साल से वहीं के होकर रह गए हैं. 

यातायात की सुविधाएं जब से बढ़ी हैं और तकनीक के विकास ने दुनिया को छोटा कर दिया है, लगभग सभी देशों में प्रवासियों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हो गई है. इस समय दुनिया के सब देशों में कुल मिलाकर 27 करोड़ विदेशी नागरिक रह रहे हैं. भारत के प्रवासियों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा है.

अब से 50 साल पहले जब मैं न्यूयॉर्क के कोलंबिया विश्वविद्यालय में पढ़ता था, तब न्यूयॉर्क जैसे बड़े शहर में मुझे कोई भारतीय कहीं दिख जाता था तो मेरी बांछें खिल जाती थीं. हिंदी में किसी से बात करने के लिए मैं तरस जाता था लेकिन अब अमेरिका के छोटे-मोटे गांवों में भी आप भारतीयों से टकरा सकते हैं. 

अबू धाबी और दुबई तो अब ऐसे लगते हैं, जैसे वे कोई भारतीय शहर ही हों. संयुक्त अरब अमीरात में इस समय 35 लाख भारतीय हैं, अमेरिका में 27 लाख और सऊदी अरब में 25 लाख. आप दुनिया के किसी भी महाद्वीप में चले जाइए- ऑस्ट्रेलिया से अर्जेटीना तक आपको भारतीय लोग कहीं भी दिख जाएंगे. 

पिछले 20 साल में एक करोड़ भारतीय विदेशों में जाकर बस गए हैं. अमेरिका, यूरोप और सुदूर पूर्वी देशों में तो प्राय: पढ़े-लिखे लोग जाते हैं और अरब देशों में मेहनतकश लोग. सब मिलाकर ये भारतीय सालाना 5 लाख करोड़ रुपए भारत भेजते हैं. 

हमारे केरल जैसे प्रांतों की समृद्धि का श्रेय इसी को है. जो भारतीय विदेशों में रहते हैं, वे वहां की संस्कृति से पूरा ताल-मेल बिठाने की कोशिश करते हैं लेकिन भारतीय संस्कृति उनकी नस-नस में बसी होती है. वे भारत में नहीं रहते लेकिन भारत उनमें रहता है. वे उन देशों के लोगों के लिए बेहतर जीवन-पद्धति का अनुकरणीय आदर्श उपस्थित करते हैं. 

अमेरिका में तो यह माना जाता है कि वहां रहनेवाले भारतीय लोग समूह के रूप में सबसे अधिक सुशिक्षित, सुसंस्कृत और सम्पन्न वर्ग के लोग हैं. यदि ये भारतीय आज एकाएक भारत लौटने का फैसला कर लें तो अमेरिका को हृदयाघात (हार्ट अटैक) हो सकता है.

अब से 20 साल पहले मैंने लिखा था कि वह दिन दूर नहीं जबकि अमेरिका का राष्ट्रपति कोई भारतीय मूल का व्यक्ति होगा. कमला हैरिस इस लक्ष्य के पास पहुंच चुकी हैं. दुनिया के लगभग एक दर्जन देशों में भारतमाता के बेटे-बेटियां सर्वोच्च पदों पर या उन तक पहुंच चुके हैं. हमें उन पर गर्व है.

टॅग्स :अमेरिकासंयुक्त अरब अमीरातसऊदी अरब
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व1 December, 2025: नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नेतृत्व में अश्वेत आंदोलन?, एक दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई