लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: राज्यपालों और राज्य सरकारों के बीच बढ़ता टकराव चिंताजनक

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 20, 2024 11:08 IST

विपक्षी पार्टियों के मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों के बीच टकराव पहले भी होता था, लेकिन बीते कुछ सालों में यह काफी बढ़ गया है।

Open in App

तमिलनाडु में राज्यपाल आर.एन. रवि और राज्य सरकार के बीच घमासान का न थमना देश के लिए एक चिंता की बात है। भारतीय संविधान में भारत को ‘राज्यों के संघ’ के रूप में संबोधित किया गया है. हालांकि कई जानकारों का मानना है कि भारत एक अर्द्ध-संघीय देश है अर्थात् यह एक ऐसा संघीय राज्य है जिसमें एकात्मक सरकार की भी कुछ विशेषताएं मौजूद हैं।

दिक्कत यह है कि कई बार राज्यपाल केंद्र सरकार के प्रतिनिधि की तरह काम करते प्रतीत होने लगते हैं, जिसके कारण केंद्र और संबंधित राज्य में सरकारें अगर अलग-अलग दल की हों तो टकराव की स्थिति बन जाती है जबकि 1988 में सरकारिया आयोग ने कहा था कि राज्यपाल को केंद्र और राज्य के बीच एक सेतु के रूप में कार्य करना चाहिए, न कि केंद्र के एजेंट के रूप में आयोग ने यह भी कहा था कि राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा संबंधित राज्य के मुख्यमंत्री से परामर्श के बाद की जानी चाहिए।

यह कहने का मकसद यही था कि राज्यपाल राज्य सरकारों के साथ मिलकर राज्य के विकास कार्यों में सहायक बनें, न कि बाधक. तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी नवंबर, 2021 में राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों, उपराज्यपालों और प्रशासकों के 51वें सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए राज्यपालों से राज्यों के ‘मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक’ की भूमिका निभाने का आह्वान किया था। लेकिन तथ्य यह है कि पिछले कुछ वर्षों से कई राज्यों में राज्यपालों और राज्य सरकारों के बीच टकराव बढ़ते जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं। तमिलनाडु में नया मामला द्रमुक के वरिष्ठ नेता के. पोनमुडी को पुन: मंत्री नियुक्त करने से जुड़ा है।

राज्यपाल रवि ने पोनमुडी को राज्य मंत्रिमंडल में फिर शामिल करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख कर लिया है। राज्य सरकार ने विधानसभा द्वारा पारित विधेयकों को राज्यपाल द्वारा मंजूरी नहीं देने से संबंधित मामले में अंतरिम याचिका भी दायर की है, जिसमें यह कहने के लिए संवैधानिक योजना का उल्लेख किया गया है कि राज्यपाल मंत्रिपरिषद की सलाह से बंधे होते हैं। विपक्षी पार्टियों के मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों के बीच टकराव पहले भी होता था, लेकिन बीते कुछ सालों में यह काफी बढ़ गया है।

निश्चित रूप से दलगत राजनीति से परे हटकर सभी दलों को मिल-बैठ कर इस समस्या का हल निकालना होगा, ताकि देश में विविधता के बीच एकता कायम रहे और केंद्र व राज्य सरकारों के बीच सौहार्द्रपूर्ण संबंध बने रह सकें। 

टॅग्स :Tamil Naduभारतपंजाबदिल्लीdelhi
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर